नई बाइक खरीदने का बना रहें हैं प्लान?, 650 सीसी सेगमेंट में इन बाइक्स की परफॉरमेंस है लाजवाब

भारतीय दोपहिया बाजार में काफी बड़ा, मौजूदा समय में हर सेगमेंट के पसंदीदा ग्राहकों के लिए तमाम विकल्प मौजूद हैं। हम अपने इस लेख में उन 5 बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 500 सीसी से ज्यादा पॉवर वाले इंजन के साथ आती हैं।

kawasaki ninja

भारतीय दोपहिया बाजार में काफी बड़ा, मौजूदा समय में हर सेगमेंट के पसंदीदा ग्राहकों के लिए तमाम विकल्प मौजूद हैं। हम अपने इस लेख में उन 5 बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 500 सीसी से ज्यादा पॉवर वाले इंजन के साथ आती हैं।

इन बाइक्स को आप लंबी राइड और ट्रैवलिंग एडवेंचर के उद्देश्य से खरीद सकते है। हमारी लिस्ट में Royal Enfield 650 Twins से लेकर Kawasaki Ninja 1000 जैसी जबरदस्त बाइक्स शामिल हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं। Royal Enfield 650 Twins

Royal Enfield 650 Twins हमारी इस लिस्ट में पहले स्थान पर है। कंपनी इस बाइक को भारतीय बाजार में 3.03 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर बेचती है। ये बाइक 647 CC इंजन के साथ आती है। अप्रैल माह में कंपनी ने Royal Enfield 650 Twins और Interceptor की 1865 यूनिट्स को भारतीय बाजार में बेचा है।

kawasaki Versys 650

हमारी सूची में अगली बाइक kawasaki Versys 650 है। कंपनी अपनी इस परफॉरमेंस बाइक को भारतीय बाजार में 6.69 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचती है। आपको बता दें कि कावासाकी इंडिया ने अप्रैल 2023 में इसकी कुल 59 यूनिट्स सेल की हैं। ये बाइक में 649 सीसी ट्विन-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो 65 एचपी की शक्ति प्रदान करता है।

Kawasaki Ninja 1000

Kawasaki Ninja 1000, परफॉरमेंस बाइक की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक जबरदस्त विकल्प साबित हो सकता है। कंपनी अपनी इस बाइक को भारतीय बाजार में 12.2 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचती है। बीते माह कंपनी ने Kawasaki Ninja 1000 की कुल 19 यूनिट्स सेल की हैं। इस बाइक में 1043 सीसी पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 140 पीएस की शक्ति प्रदान करता है।

Triumph Tiger 900

हमारी लिस्ट में तीसरे स्थान पर Triumph Tiger 900 है। लोकप्रिय बाइक ट्रायम्फ टाइगर 900 है। ट्रायम्फ इंडिया ने अप्रैल 2023 में इसकी कुल 34 यूनिट्स बेची हैं। ये बाइक 888 सीसी पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 93 एचपी की शक्ति पैदा करता है। कंपनी इसे भारतीय बाजार में लगभग 14 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचती है। हालांकि, कीमत अधिक होने की वजह से इसकी कम लोकप्रियता है।

Suzuki Hayabusa

Suzuki Hayabusa में 1340 cc, इन-लाइन 4 इंजन है जो 190 hp की पावर और 142 Nm का टार्क पैदा करता है। ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। मौजूदा समय में कंपनी अपनी Suzuki Hayabusa को भारतीय मार्केट में लगभग 16.90 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचती है। अगर आपके पास हाई-फाई बजट है और आप लीक से हटकर कुछ खरीदने की चाहत रखते हैं तो ये जबरदस्त बाइक आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।