इस साल लॉन्च होने वाली 3 टॉप कारें, इलेक्ट्रिक गाड़ी को भी किया गया शामिल

अगर आप भी नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके पास विकल्प ही विकल्प है, क्योंकि साल 2022 में एक से बढ़कर एक धांसू कारे लॉन्च हुई हैं, वहीं पिछले महीने यानी फरवरी में भारत में 3 टॉप कारें लॉन्च हुई हैं, जिसमें एक इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है।

wagon r 2022

अगर आप भी नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके पास विकल्प ही विकल्प है, क्योंकि साल 2022 में एक से बढ़कर एक धांसू कारे लॉन्च हुई हैं, वहीं पिछले महीने यानी फरवरी में भारत में 3 टॉप कारें लॉन्च हुई हैं, जिसमें एक इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है।

वैगनआर 2022

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शुक्रवार को अपनी हैचबैक वैगनआर का नया अपडेट वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 5.39 लाख रुपये से 7.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। नई वैगनआर एडवांस K-सीरीज 1-लीटर और 1.2-लीटर इंजन द्वारा संचालित है, जो स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आती है। माइलेज के मामले में इसका कोई तोड़ नहीं है।

नए वैगनआर की कीमत की बात करें तो 1-लीटर ट्रिम्स की कीमत 5.39 लाख रुपये से 6.81 लाख रुपये के बीच है, जबकि 1.2-लीटर वेरिएंट की कीमत 5.99 लाख रुपये से 7.10 लाख रुपये के बीच है। ये पेट्रोल और एस-सीएनजी दोनों ईंधन विकल्पों में उपलब्ध है। आपको 1-लीटर इंजन पेट्रोल में 25.19 किमी प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलता है। वहीं, एस-सीएनजी में 34.05 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देखने को मिलता है। नई वैगन आर मैनुअल और ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट (एजीएस) दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है।

इलेक्ट्रिक मिनी 3-डोर कूपर एसई

भारत में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मिनी 3-डोर कूपर एसई को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 47.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। भारत में ये ऑल-इलेक्ट्रिक मिनी कार मात्र 9 डीलरशिपों पर उपलब्ध होगी, जहां से आप इसे खरीद सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार का मोटर 184 hp/135 kW और 270 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ये इलेक्ट्रिक मिनी 7.3 सेकंड में 0 से100 किमी. की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं, इसमें आपको 32.6 kWh की बैटरी क्षमता मिलती है।

किआ कारेन्स

लंबे इंतजार के बाद पिछले महीने यानी 15 फरवरी को Kia carens कार को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया था। कंपनी ने लॉन्चिंग इवेंट के दौरान बताया कि कीमतों की घोषणा होने के पहले तक किआ की 19,089 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है। इस 7-सीटर की शुरूआती कीमत 8.99 लाख रुपये (एक्सेस-शोरूम इंडिया) से शुरू है। किआ कैरेंस को 5 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस शामिल हैं।

कारेन्स के सभी ट्रिम्स में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल-असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल (डीबीसी), ब्रेक असिस्ट सिस्टम (बीएएस), हाईलाइन टीपीएमएस और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड फीचर्स के रूप में दिए गए हैं। जहां ईएससी कार को टैक्शन लॉस होने से बचाता है, वहीं एचएसी और डीबीसी ड्राइवरों को चढ़ाई और ढलान वाली सड़कों पर आत्मविश्वास से ड्राइव करने की सुविधा देते हैं।