करण जौहर के सामने आलिया भट्ट ने 'चीक फैट रिमूवल सर्जरी' को लेकर तोड़ी चुप्पी, अपने मैरिज इश्यू पर भी बेबाकी से दिया जवाब

करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' का सीजन 8 शुरू होने के बाद से चर्चा बटोर रहा है। दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, सनी देओल-बॉबी देओल और सारा अली खान-अनन्या पांडे के बाद करण के कंट्रोवर्शियल काउच पर बी-टाउन की ननद-भाभी करीना कपूर खान और आलिया भट्ट बैठीं और कई खुलासे किए।

स्टोरी हाइलाइट्स
  • पति रणबीर कपूर पर भी बोलीं आलिया

करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' का सीजन 8 शुरू होने के बाद से चर्चा बटोर रहा है। दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, सनी देओल-बॉबी देओल और सारा अली खान-अनन्या पांडे के बाद करण के कंट्रोवर्शियल काउच पर बी-टाउन की ननद-भाभी करीना कपूर खान और आलिया भट्ट बैठीं और कई खुलासे किए।



आलिया भट्ट ने करण जौहर के चैट शो में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले। स्किन व्हाइटनिंग कराने का आरोप हो या फिर फेस फैट रिमूवल सर्जरी कराने की बात हो, आलिया ने बेझिझक हर विवाद का जवाब दिया। अभिनेत्री ने रणबीर कपूर के साथ मैरिज इश्यू को लेकर भी चुप्पी तोड़ी।
आलिया ने करवाई है सर्जरी?
करण जौहर ने रैपिड फायर सेशन में आलिया भट्ट से उनको लेकर 'सबसे बड़ी गलतफहमी' के बारे में सवाल किया तो अभिनेत्री ने फैट सर्जरी, स्किन व्हाइटनिंग और मैरिज इश्यू को गलतफहमी बताया। आलिया ने कहा- यह इंटरनेट का युग है। किसी दिन मेरी बक्कल फैट सर्जरी (चीक फैट रिमूवल सर्जरी), किसी दिन मैं स्किन व्हाइटिंग कर रही होती हूं और किसी दिन मुझे शादी में समस्या हो रही होती है। यह सिर्फ गलतफहमियां हैं। मुझे कोई दिक्कत नहीं है।



पति रणबीर कपूर पर भी बोलीं आलिया
कुछ समय पहले आलिया भट्ट ने खुलासा किया था कि रणबीर कपूर को उनका लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं है। इसकी वजह से लोगों ने अभिनेता को 'टॉक्सिक हसबैंड' बताया और काफी ट्रोल किया। इस पर अभिनेत्री ने करण के शो में कहा कि इस बात को लोगों ने बढ़ा-चढ़ाकर एक मुद्दा बना दिया, लेकिन ये कोई बड़ी बात नहीं थी।


आलिया भट्ट के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में आलिया भट्ट का सिक्का चल रहा है। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के बाद अभिनेत्री की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी सफल साबित हुई थी। अब लोगों को अभिनेत्री की आगामी फिल्म 'जिगरा' का इंतजार है। आलिया भट्ट ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इसका निर्माण आलिया और करण जौहर साथ मिलकर कर रहे हैं।