Lovekesh Kataria के Bigg Boss OTT 3 से एलिमिनेशन पर मचा बवाल, यूजर्स बोले- 'कर देंगे सिस्टम हैंग'

इस हफ्ते, बिग बॉस ओटीटी 3 को अपने इस सीजन का विनर मिल जाएगा। आखिरी हफ्ते में पहुंचते ही यूट्यूबर लवकेश कटारिया और अरमान मलिक एलिमिनेट हो चुके हैं। लवकेश कटारिया के एविक्शन पर यूजर्स ने नाराजगी जताई है और इसे अनफेयर करार दिया है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यूजर्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया और शो के मेकर्स पर पक्षपात का आरोप लगाया।

स्टोरी हाइलाइट्स
  • शो में फेवरेटिज्म का आरोप

इस हफ्ते, बिग बॉस ओटीटी 3 को अपने इस सीजन का विनर मिल जाएगा। आखिरी हफ्ते में पहुंचते ही यूट्यूबर लवकेश कटारिया और अरमान मलिक एलिमिनेट हो चुके हैं। लवकेश कटारिया के एविक्शन पर यूजर्स ने नाराजगी जताई है और इसे अनफेयर करार दिया है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यूजर्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया और शो के मेकर्स पर पक्षपात का आरोप लगाया।


शो के बायकॉट का ट्रेंड


विशाल पांडे के एलिमिनेशन के बाद अब लवकेश कटारिया के बाहर होने पर भी यूजर्स नाखुश हैं। कई लोगों ने जियो सिनेमा को अनइंस्टॉल करने और बिग बॉस ओटीटी 3 का बायकॉट करने की बात कही है। एक यूजर ने लिखा, "एल्विश आर्मी, सिस्टम हैंग कर दो बिग बॉस का। शो को बायकॉट करो, कटारिया का एविक्शन भी अनफेयर है।"


शो में फेवरेटिज्म का आरोप


दूसरे यूजर ने लिखा, "बिग बॉस के अंदर मेरे ये 4 फेवरेट थे, इन्होंने ही शो में सबसे ज्यादा कंट्रीब्यूट किया, लेकिन शेमलेस बिग बॉस ने पहले विशाल पांडे, फिर शिवानी कुमारी, और अब लवकेश कटारिया को बाहर कर दिया। मेकर्स ने एक भी वीकेंड के वार में अरमान मालिक और रणवीर शौरी को कुछ नहीं कहा, साफ-साफ फेवरेटिज्म दिखता है। अब शो में कृतिका और साई केतन जैसे लोग बचे हैं जिन्होंने पूरे बिग बॉस ओटीटी 3 में कुछ भी नहीं किया।"


स्क्रिप्टेड होने का आरोप


कुछ यूजर्स का मानना है कि बिग बॉस ओटीटी 3 स्क्रिप्टेड है। एक अन्य यूजर ने लिखा, "पहले शिवानी कुमारी को निकाला, अब लव कटारिया को बाहर कर दिया। बिग बॉस पहले से स्क्रिप्टेड होता है। ऐसे शो को बायकॉट करो।"


घरवालों के फैसले से हुआ एविक्शन


गौरतलब है कि इस बार कई कंटेस्टेंट का एविक्शन घरवालों के फैसले के आधार पर ही हुआ है। आखिरी हफ्ते में घरवालों को नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से एक को बेघर करना था, जिसमें रणवीर शौरी, कृतिका मलिक, अरमान मलिक और साई केतन राव ने लवकेश का नाम लिया। वहीं अरमान दर्शकों के वोटों के आधार पर बाहर हो गए।