
OTT पर रिलीज़ होगी ब्लैक पैंथर-2, जानिए कहाँ और किस दिन देख सकते हैं मारवल की ये खास फ़िल्म
मारवल की फिल्म ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर के ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट आ गयी है। ब्लैक पैंथर 2 पिछले साल नवम्बर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म ने ठीकठाक कारोबार किया था।

- Black Panther 2 OTT
मारवल की फिल्म ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर के ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट आ गयी है। ब्लैक पैंथर 2 पिछले साल नवम्बर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म ने ठीकठाक कारोबार किया था।
ब्लैक पैंथर सीरीज की दूसरी फिल्म में चैडविक बोसमैन के निधन के बाद कहानी को आगे बढ़ाया गया है
बॉलीवुड फिल्मों पर भारी पड़ी थी ब्लैक पैंथर 2
ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर, 11 नवम्बर को सिनेमाघरों में आयी थी। फिल्म ने 12.50 करोड़ की शानदार ओपनिंग ली और 42 करोड़ का नेट कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड में किया था। भारत में फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 48.50 करोड़ रहा था।
ब्लैक पैंथर के आसपास रिलीज हुईं हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर रही थीं। इनमें कटरीना कैफ की फोन भूत और अमिताभ बच्चन की ऊंचाई शामिल हैं। फोन भूत 4 नवम्बर को रिलीज हुई थी, जबकि ऊंचाई 11 नवम्बर को सिनेमाघरों में आयी थी। फोन भूत 13 करोड़ और ऊंचाई 32 करोड़ के आसपास ही कमाई कर सकी। साल 2022 हॉलीवुड फिल्मों के लिए बेहतर रहा था और ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर ने भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर संतोषजनक प्रदर्शन किया।
इस तारीख को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी स्ट्रीम
ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर सुपरहीरो फिल्म है, जो मारवल कॉमिक्स के इसी नाम के कैरेक्टर पर पर आधारित है। वकांडा फॉरएवर 2018 में आयी ब्लैक पैंथर की सीक्वल है और मारवल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 30वीं फिल्म है। इस फिल्म में लीड रोल निभाने वाले कलाकार चैडविक बोसमैन का 2020 में निधन हो गया था।
वकांडा फॉरएवर की कहानी चैडविक के निधन के बाद पैदा हुए हालात को लेकर लिखी गयी है। ब्लैक पैंथर का किरदार आखिरी बार 2019 एवेंजर्स एंडगेम में दिखा था। वकांडा फॉरएवर में इस किरदार को लेटिटिया राइट ने निभाया है, जो फिल्म में टीचला की बहन शूरी के रोल में हैं और ब्लैक पैंथर बनती है। फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर पहली फरवरी से अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में स्ट्रीम की जा रही है। प्लेटफॉर्म ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।।
Comments
No Comments

Leave a Reply