
आरजे नावेद ने लगाई अर्चना पूरण सिंह की हाउस हेल्प को कॉल, कही ऐसी बात?
मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मालोगों का मनोरंजन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ता। इस शो के आने वाले एपिसोड में देश के फेमस आरजे शिरकत करेंगे जिनमें आरजे नावेद से लेकर मल्लिष्का तक शामिल होंगी।

- नावेद ने किया अर्चना के घर पर कॉल
मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मालोगों का मनोरंजन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ता। इस शो के आने वाले एपिसोड में देश के फेमस आरजे शिरकत करेंगे जिनमें आरजे नावेद से लेकर मल्लिष्का तक शामिल होंगी।
लोगों की हंसी निकालने में मशहूर 'द कपिल शर्मा' में पहले से और भी मजेदार होने वाला है। आने वाले एपिसोड में मेहमान कोई फिल्मी हस्ती या क्रिकेटर नहीं, बल्कि रेडियो जॉकी बनकर नाम कमाने वाले लोग मौजूद होंगे। इस बार शो के मेहमान आरजे नावेद, आरजे अनमोल, मल्लिष्का, आरजे अनुराग पांडे और आरजे जीतू राज होंगे।
हमेशा अपने शो में आने वाले मेहमानों के सामने कुछ ऐसे जोक्स क्रैक करते हैं, जिसे सुनने के बाद किसी के लिए भी हंसी रोक पाना नामुमकिन हो जाता है। साथ ही वह अर्चना पूरण सिंह का भी खूब मजाक उड़ाते हैं। आने वाले एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। लेकिन इस बार कहानी में एक ट्विस्ट है।
नावेद ने किया अर्चना के घर पर कॉल
दरअसल, आरजे नावेद, अर्चना पूरन सिंह की हाउस हेल्प भाग्यश्री के साथ प्रैंक करते हैं। वीडियो को सेट इंडिया ने यूट्यूब पर शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि नावेद, अर्चना के घर पर फोन घुमाते हैं, जिसे भाग्यश्री रिसीव करती हैं। फोन कॉल रिसीव करते ही भाग्यश्री कहती हैं, ''हांजी, कौन बोल रहा है?'' इस पर नावेद कहते हैं, ''मुझे एक फोन मिला यहां पर, ये पीके टल्ली पड़ी हैं यहां पर। उठा कर लेकर जाओ न इनको।'' नावेद के इतना कहते ही भाग्यश्री बोलती हैं, ''नहीं, मेरी मैडम कभी ऐसा नहीं करतीं, वो तो पीती ही नहीं।''
कपिल ने का आरजे के साथ मस्ती
इसी एपिसोड में कपिल शर्मा आरजे जीतू राज से कहते हैं कि उन्होंने कभी अपना चेहरा नहीं दिखाया है, तो क्या आधार कार्ड में भी उनकी फोटो है या थंब इम्प्रेशन। आरजे जीतू राज ये सुनते ही जोर से हंस पड़ते हैं।
इसके बाद वह आरजे अनमोल से कहते हैं- ''आपको अमृता राव मिली है और मुझे वड़ा पाव, जरा डिफरेंस देखिए।'' इसी जोक पर सुमोना भी नेहना पर देहला दे डालती हैं। वह कहती हैं मुझे भी तो ढोकले जैसा पति मिला है।
Comments
No Comments

Leave a Reply