UPI से क्रिप्टो की खरीद पर NPCI ने पेश की अपनी रिपोर्ट, “नही है खरीद-फरोख्त की पुख्ता जानकारी”

भारत में UPI का इस्‍तेमाल कर किसी भी ग्राहक को Cryptocurrency में ट्रेड करने की इजाजत नहीं है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने साफ तौर पर ऐसी किसी घटना से इनकार किया है। उसने गुरुवार को क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज की रिपोर्ट को खारिज किया जिसमें कहा गया था कि ग्राहकों को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का इस्‍तेमाल करके एक्सचेंज से क्रिप्टो खरीदने की इजाजत दी गई है।

bitcoin
स्टोरी हाइलाइट्स
  • UPI से Cryptocurrency में खरीद-फरोख्‍त की कोई जानकारी नहीं

भारत में UPI का इस्‍तेमाल कर किसी भी ग्राहक को Cryptocurrency में ट्रेड करने की इजाजत नहीं है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने साफ तौर पर ऐसी किसी घटना से इनकार किया है। उसने गुरुवार को क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज की रिपोर्ट को खारिज किया जिसमें कहा गया था कि ग्राहकों को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का इस्‍तेमाल करके एक्सचेंज से क्रिप्टो खरीदने की इजाजत दी गई है।

NCPI ने कहा कि कुछ हालिया मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि UPI का इस्‍तेमाल करके क्रिप्टोकरंसी की खरीद की गई। ऐसा बिल्‍कुल नहीं है। निगम यह साफ करना चाहता है कि हमें UPI का इस्‍तेमाल करने वाले किसी भी क्रिप्टो एक्सचेंज के बारे में जानकारी नहीं है।

बता दें कि क्रिप्टो प्लेटफॉर्म कॉइनबेस (Coinbase) ने गुरुवार को भारत में बड़े पैमाने पर क्रिप्टो ट्रेडिंग शुरू की। कंपनी ने घोषणा की कि उसके ग्राहक UPI का इस्‍तेमाल करके एक्सचेंज से क्रिप्टो करंसी खरीद सकेंगे। देश में यह खुदरा भुगतान ट्रैफिक का 60 प्रतिशत है।

Coinbase ने गुरुवार को बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में घोषणा की कि उनका ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म भारत में खुदरा व्यापारियों के लिए उपलब्ध होगा। इसके सीईओ ब्रायन आर्मस्ट्रांग ने भारतीय क्रिप्टो स्टार्टअप में एक्सचेंज के निवेश के बारे में भी बताया और बताया कि एक्सचेंज की देश में और विस्तार की योजना है। आर्मस्ट्रांग ने अपने ब्लॉग पर घोषणा की थी कि एक्सचेंज वह अपने भारतीय दफ्तर के लिए 1,000 से अधिक लोगों को नियुक्त करने की योजना बना रहे हैं।

क्‍या करता है NPCI

एनपीसीआई को 2008 में भारत में खुदरा पेमेंट के लिए एक इकाई के रूप में शामिल किया गया था। एनपीसीआई ने देश में एक मजबूत भुगतान और निपटान बुनियादी ढांचा तैयार किया है। इसने Rupay कार्ड, तत्काल भुगतान सेवा (IMPS), यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI), भारत इंटरफेस फॉर मनी (BHIM), भीम आधार, नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल जैसे खुदरा भुगतान उत्पादों से भारत में भुगतान करने के तरीके को बदल दिया है।