भारतीय अर्थव्यवस्थाके लिए आई ख़ुशी की खबर, पिछले महीने 57.8 रहा पीएमआई, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का लगातार दमदार प्रर्दशन

भारतीय मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का पीएमआई दिसंबर में 13 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। यह देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ताकत को दर्शाता है और इसे सहारा नए व्यापार के बढ़ने और मजबूत मांग से मिल रहा है। बता दें, भारतीय अर्थव्यवस्था कोरोना के बाद तेजी से उभर रही है।

स्टोरी हाइलाइट्स
  • S&P India Manufacturing PMI
  • How is PMI data prepared?

भारतीय मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का पीएमआई दिसंबर में 13 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। यह देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ताकत को दर्शाता है और इसे सहारा नए व्यापार के बढ़ने और मजबूत मांग से मिल रहा है। बता दें, भारतीय अर्थव्यवस्था कोरोना के बाद तेजी से उभर रही है।

अर्थव्यवस्था के लगभग सभी सेक्टरों में विकास हो रहा है।
एसएंडपी ग्लोबल इंडिया के मैन्युफैक्चरिंग परचेसिंग इंडेक्स (PMI) सर्वे के मुताबिक, दिसंबर में पीएमआई 57.8 अंक रहा है, जो कि नवंबर में 55.7 अंक था। इसके साथ सर्वे में कहा गया कि पिछले दो सालों में भारत में व्यापार करने का माहौल काफी बेहतर हुआ है।
18 महीनों से लगातार जारी है तेजी
सर्वे में बताया गया कि ये लगातार 18वां महीना है, जब पीएमआई 50 से अधिक रहा है। 50 से ऊपर पीएमआई काफी अच्छा माना जाता है और पीएमआई में हो रही बढ़त को दर्शाता है।
एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में इकोनॉमिक्स एसोसिएट डायरेक्टर पोलियाना डी लीमा ने कहा, "2022 में भारतीय मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने बढ़ने के साथ एक मजबूत प्रदर्शन बनाए रखा और नवंबर 2021 के बाद से उत्पादन में सबसे अच्छा विस्तार देखा गया है। सप्लाई चैन बेहतर होने से भी मैन्युफैक्चरिंग को सहारा मिला है। "
रिपोर्ट में बताया गया है कि निर्यात के मोर्चे पर बीते पांच महीनों में नए ऑर्डर सबसे धीमी गति से बढ़े हैं, क्योंकि कई कंपनियां प्रमुख निर्यात बाजारों से नए काम को प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रही हैं।
PMI Data?
एसएंडपी ग्लोबल की ओर से तैयार किया जाने वाला पीएमआई डेटा 400 उत्पादकों से प्राप्त डाटा के आधार पर तैयार किया जाता है। इसके लिए एक पैनल बनाया जाता है, जिसमें हर सेक्टर की कंपनी को शामिल जाता है।