महीने का आगाज़ हुआ शायर मार्किट की रौनक के साथ, इन शेयर्स पर रहेगी ख़ास नज़र

घेरलू शेयर बाजार में आज सोमवार को अगस्त सीरीज की शुरुआत हुई और दोनों बेंचमार्क इंडेक्स बढ़िया तेजी के साथ खुले. पिछले सत्र में शेयर बाजार नवंबर, 2020 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा था. इस हफ्ते बढ़िया ओपनिंग के साथ बाजार का लगातार तीसरा हफ्ता है, जब बाजार हरे निशान में ट्रेड कर रहा है. पिछले दो हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने 7-7 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की है.

today share market
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घेरलू शेयर बाजार में आज सोमवार को अगस्त सीरीज की शुरुआत हुई.

घेरलू शेयर बाजार में आज सोमवार को अगस्त सीरीज की शुरुआत हुई और दोनों बेंचमार्क इंडेक्स बढ़िया तेजी के साथ खुले. पिछले सत्र में शेयर बाजार नवंबर, 2020 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा था. इस हफ्ते बढ़िया ओपनिंग के साथ बाजार का लगातार तीसरा हफ्ता है, जब बाजार हरे निशान में ट्रेड कर रहा है. पिछले दो हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने 7-7 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की है.

सुबह 9.56 पर सेंसेक्स 288.82 अंक या 0.50% की तेजी लेकर 57,859.07 के स्तर पर चल रहा था. वहीं, निफ्टी 101.10 अंक या 0.59% की बढ़त के साथ 17,259.35 के लेवल पर था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 274.02 अंक चढ़कर 57, 844.27 पर और निफ्टी 86.55 अंक बढ़कर 17,244.80 पर पहुंचा था.

निफ्टी पर मेटल इंडेक्स में लगभग 1 फीसदी की तेजी आई थी. सबसे ऊपर APL Apollo, Hindustan Copper और  Welspun Corp के शेयर थे. बीएसई पर ऑटो इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा का लाभ दर्ज कर रहा था. Ashok Leyland, M&M और TVS Motor सबसे ज्यादा तेजी पर थे.

Yes Bank Ltd के शेयरों पर फोकस था. पिछले हफ्ते कंपनी ने घोषणा की थी कि वो यूएस की प्राइवेट इक्विटी फर्म Carlyle Group Inc और Advent International को 10 फीसदी तक की हिस्सेदारी बेचेगी, जिसके बाद आज शेयरों में उछाल है. सुबह 10.15 के आसपास कंपनी के शेयर 0.40 अंक या 2.68% की तेजी के साथ 15.35 रुपये प्रति शेयर पर था.

इस हफ्ते बाजार का रुख

विश्लेषकों का कहना है कि शेयर बाजारों की दिशा वृहद आर्थिक आंकड़ों, कंपनियों के तिमाही नतीजों, नीतिगत ब्याज दरों पर रिजर्व बैंक के निर्णय और विदेशी कोषों के रुख से तय होगी. वैश्विक बाजारों का रुझान, रुपये का उतार-चढ़ाव और कच्चे तेल के दाम भी बाजार धारणा को प्रभावित करेंगे.

पिछले सत्र में घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स चढ़कर तीन महीने के उच्च स्तर पर बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड में लिवाली से बाजार में तेजी आई. सेंसेक्स 712.46 अंक यानी 1.25 उछलकर 57,570.25 अंक पर बंद हुआ था. और निफ्टी भी 228.65 अंक यानी 1.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,158.25 अंक पर बंद हुआ था.

रुपये में आई तेजी

रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे मजबूत होकर 79.11 के स्तर पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कम आक्रामक रुख के चलते डॉलर के कमजोर होने और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण रुपया मजबूत हुआ.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.16 पर खुला और शुरुआती सौदों में बढ़त दर्ज करते हुए 79.11 के स्तर को छू गया. इस तरह रुपये ने पिछले बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे की बढ़त दर्ज की. पिछले सत्र में रुपया 79.24 पर बंद हुआ था.