नए संसद भवन के उद्घाटन पर जारी किए जायेंगे स्पेश्ल सिक्के, जानते हैं इन सिक्कों के जारी करने की खास वजह

देश के नए संसद भवन का उद्घाटन का रविवार (28 मई,2023) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किया जाएगा। इस मौके को खास बनाने के लिए वित्त मंत्रालय ने 75 रुपये का खास सिक्का जारी करने का फैसला किया है।

special coin released

देश के नए संसद भवन का उद्घाटन का रविवार (28 मई,2023) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किया जाएगा। इस मौके को खास बनाने के लिए वित्त मंत्रालय ने 75 रुपये का खास सिक्का जारी करने का फैसला किया है।

इस सिक्के के मूल्य 75 रुपये होने की वजह भारत की आजादी के 75 साल पूरा होना है। यह सिक्का बेहद खास होने वाला है। आइए जानते हैं...

इस सिक्के में क्या है खास?

देश के नए संसद भवन के उद्घाटन में जारी किए जाने वाले इस सिक्के के पहले भाग के केंद्र में 'अशोक स्तंभ' होगा और इसके नीचे 'सत्यमेव जयते' लिखा होगा। साथ ही सिक्के के बाईं ओर हिंदी में 'भारत' और दाईं ओर अंग्रेजी में 'इंडिया' लिखा होगा। इस सिक्के के पहले भाग में नीचे के तरफ रुपये के चिन्ह के साथ 75 रुपये लिखा होगा।

वहीं, दूसरे भाग में संसद परिसर की तस्वीर होगी। इसके ऊपरी भाग में 'संसद संकुल' शब्द देवनागरी लिपि में लिखा होगा। वहीं, इसके निचले भाग में अंग्रेजी में 'पार्लियामेंट कॉम्पलेक्स' अंकित होगा।

इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होने वाला है। ये 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर और 5-5 फीसदी निकल व जिंक धातु से बना होगा।

क्या हैं स्पेशल सिक्के?

सरकार की ओर से महत्वपूर्ण अवसर या किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति को श्रद्धांजलि देने के लिए स्पेशल सिक्कों को जारी किया जाता है। इन्हें 'स्मारक' सिक्के भी कहते हैं।

कब-कब जारी किए जा चुके हैं स्पेशल सिक्के?

इससे पहले सरकार कई मौकों स्पेशल सिक्के जारी कर चुकी हैं। अक्टूबर 2020 में खाद्य और कृषि संगठन की 75 वीं वर्षगांठ पर 75 रुपये का सिक्का जारी किया गया था। 2022 में दिल्ली में आयोजित 90वीं इंटरपोल कांफ्रेंस में 100 रुपये का सिक्का पीएम मोदी की ओर से जारी किया गया था। वहीं, आईआईटी रुड़की के 175 साल पूरे होने के मौके पर 175 रुपये का सिक्का जारी किया गया था।

आम सिक्कों से होते हैं अलग?

सरकार की ओर से जारी किए जाने वाले स्पेशल सिक्के लीगल टेंडर नहीं होते हैं। इस कारण इनका प्रयोग लेनदेन के लिए नहीं किया जा सकता है।