शेयर मार्किट को सम्भालने वाले खुद लड खडाए, शेयर बाज़ार की तेजी को लग गया ब्रेक

शेयर बाजार  में पिछले कुछ दिनों से धीरे-धीरे ही सही परन्तु तेजी लौट रही थी जो की इस मंगलवार को शुरुआती कारोबार में ही इस तेजी को ब्रेक लग गया. आईटी, बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों की गिरावट ने बाजार की चाल धीमी कर दी. ग्लोबल मार्केट में आई गिरावट ने भी घरेलू बाजार पर प्रेशर डाला. इस कारण शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 200 अंक के नुकसान में चला गया. एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ने भी करीब 65 अंक के नुकसान के साथ कारोबार की शुरुआत की.

today share markret
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईटी बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों की गिरावट ने बाजार की चाल धीमी कर दी.

शेयर बाजार  में पिछले कुछ दिनों से धीरे-धीरे ही सही परन्तु तेजी लौट रही थी जो की इस मंगलवार को शुरुआती कारोबार में ही इस तेजी को ब्रेक लग गया. आईटी, बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों की गिरावट ने बाजार की चाल धीमी कर दी. ग्लोबल मार्केट में आई गिरावट ने भी घरेलू बाजार पर प्रेशर डाला. इस कारण शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 200 अंक के नुकसान में चला गया. एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ने भी करीब 65 अंक के नुकसान के साथ कारोबार की शुरुआत की.

प्री-ओपन सेशन में ही गिर गया बाजार

घरेलू बाजार प्री-ओपन सेशन से ही नुकसान में है. सेंसेक्स प्री-ओपन सेशन में 350 अंक से ज्यादा गिरा हुआ था. सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) भी नुकसान के साथ कारोबार कर रहा था, जिससे इस बात के संकेत मिल रहे थे कि आज घरेलू शेयर बाजार कारोबार की फ्लैट या घाटे में शुरुआत कर सकता है. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स करीब 290 अंक गिरकर 52,900 अंक से नीचे कारोबार कर रहा था. निफ्टी 80 अंक से ज्यादा के नुकसान के साथ 15,750 अंक से नीचे कारोबार कर रहा था.

पिछले सप्ताह बाजार हुआ था मजबूत

इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 433.30 अंक (0.82 फीसदी) के फायदे के साथ 53,161.28 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई फ्टी 132.80 अंक (0.85 फीसदी) चढ़कर 15,832.05 अंक पर बंद हुआ था. पिछले सप्ताह शुक्रवार को सेंसेक्स 462.26 अंक (0.88 फीसदी) मजबूत होकर 52,727.98 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 142.60 अंक (0.92 फीसदी) की बढ़त के साथ 15,699.25 अंक पर रहा था. पिछले सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. पिछले साल नवंबर से शुरू बिकवाली के दौर के बाद ऐसे कम ही मौके देखने को मिले हैं, जब बाजार साप्ताहिक आधार पर मजबूती में रहा हो.

ग्लोबल मार्केट में भी गिरावट का रुख

आज ग्लोबल मार्केट में भी गिरावट का रुख बना हुआ है. सोमवार को डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.20 फीसदी की गिरावट में रहा था. टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक कंपोजिट में 0.72 फीसदी और एसएंडपी 500 में 0.30 फीसदी की गिरावट रही थी. आज एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है. जापान का निक्की 0.12 फीसदी के मामूली फायदे में कारोबार कर रहा है. वहीं हांगकांग का हैंगसेंग 0.92 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.06 फीसदी के नुकसान में है.