राजधानी दिल्ली में ये जगह है पिकनिक मनाने के लिए ख़ास
बात जब घूमने फिरने की हो तो दिल्ली में जगहों की कोई कमी नहीं है. हर थोड़ी दूर में ही घूमने-फिरने लायक कोई ना कोई एतिहासिक इमारत या बागों वाली जगह मिल ही जाती है. अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो दिल्ली की इन 5 जगहों पर जा सकते हैं. खासकर दोस्तों, पार्टनर या फिर परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए ये जगहें बेस्ट हैं. अगर आप बाहर किसी राज्य से दिल्ली घूमने आएं हैं तब भी इन टूरिस्ट डेस्टिनेशंस की सैर करने जा सकते हैं.
बात जब घूमने फिरने की हो तो दिल्ली में जगहों की कोई कमी नहीं है. हर थोड़ी दूर में ही घूमने-फिरने लायक कोई ना कोई एतिहासिक इमारत या बागों वाली जगह मिल ही जाती है. अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो दिल्ली की इन 5 जगहों पर जा सकते हैं. खासकर दोस्तों, पार्टनर या फिर परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए ये जगहें बेस्ट हैं. अगर आप बाहर किसी राज्य से दिल्ली घूमने आएं हैं तब भी इन टूरिस्ट डेस्टिनेशंस की सैर करने जा सकते हैं.
दिल्ली में घूमने की जगहें
लोटस टेंपल
कमल मंदिर कालकाजी स्टेशन से बेहद पास है. यहां पिकनिक के लिए जा सकते हैं. अंदर मन को सुकून मिलेगा और बाहर का खूबसूरत नजारा देखकर आंखों को अच्छा लगेगा.
हौज खास
दिल्ली की सबसे बेहतरीन ऐतिहासिक जगहों में से एक है हौज खास. यहां एतिहासिक इमारतों के साथ ही पानी की झील और सुंदर पेड़-पौधे वाला नजारा है. हौज खास के अंदर तो पिकनिक के लिए जाया ही जा सकता है, साथ ही बाहर आप शॉपिंग कर सकते हैं या दोस्तों के साथ किसी कैफे में जा सकते हैं.
इंडिया गेट
इंडिया गेट के पास बड़ा मैदान हैं जहां बैठकर आप सुकून से बातें कर सकते हैं, घूम सकते हैं और बच्चे साथ हों तो खेलकूद कर सकते हैं. यहां स्ट्रीट फूड भी टेस्टी मिलता है जिसे खाने का अपना ही अलग मजा है.
सुंदर नर्सरी
अगर आप बच्चों को लेकर परिवार समेत कहीं पिकनिक के लिए कोई जगह ढूंढ रहे हैं तो सुंदर नर्सरी से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. आसपास के घरों से यहां अनेक लोग पिकनिक मनाने आते हैं, लोग यहां केरिओके पर गाने गाते, झूला झूलते या बच्चे भागदौड़ करते और खेलते हुए भी नजर आ जाते हैं.
लोधी गार्डन
इतिहास के पन्नों से निकली यह जगह ना सिर्फ खूबसूरत है बल्कि आपको अच्छा एहसास भी देती है. यहां आप शांति से झील के पास बैठ भी सकते हैं और पेड़ों की छाया में बातें भी कर सकते हैं. पिकनिक के लिए दिल्ली के सबसे बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है लोधी गार्डन.
Leave a Reply