लिटिल किंग्डम पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव ‘2023’ अपने निराले अंदाज में आयोजित किया गया।

स्कूल की कार्यकारिणी समिति की चेयरपर्सन श्री संजय सिंह, मैनेजर श्री हरवीर सिंह और सभी शिक्षकगण उपस्थित रहें और दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रमों का प्रारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। रंग बिरंगे परिधानों में सजे नन्हे-नन्हे बच्चों ने अपनी मोहक प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढकऱ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें नृत्य, गीत, संगीत, एवं सामाजिक परिवेश को छूते विषय सम्मिलित थे।

स्टोरी हाइलाइट्स
  • लिटिल किंग्डम पब्लिक स्कूल

स्कूल की कार्यकारिणी समिति की चेयरपर्सन श्री संजय सिंह, मैनेजर श्री हरवीर सिंह और सभी शिक्षकगण उपस्थित रहें और दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रमों का प्रारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। रंग बिरंगे परिधानों में सजे नन्हे-नन्हे बच्चों ने अपनी मोहक प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढकऱ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें नृत्य, गीत, संगीत, एवं सामाजिक परिवेश को छूते विषय सम्मिलित थे।

मुख्य अतिथि के रूप मैं श्री जनरल वि.के सिंह (मेम्बर ऑफ पार्लिमेंट तथा यूनियन मिनिस्टर)  ने आकर बच्चो का हौसला वर्धन किया उन्होंने कहा कि स्कूल की हर गतिविधि में भाग लेना हर विद्यार्थी का कर्तव्य है, इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है और सीखने की प्रक्रिया में कभी पिछड़ना नहीं चाहिए। साथ ही सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मंच संचालन प्रसिद्ध एंकर सन्तोष टंडन ने बड़े रोचक तरीके से समा बांध दिया