शुरू हो गये माता रानी के गुप्त नवरात्रे, जानिये पूजन का शुभ मुहूर्त

आषाढ़ मास के गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. इस साल गुप्त नवरात्रि पूरे 9 दिनों तक रहने वाली है, क्योंकि किसी भी तिथि का क्षय नहीं हो रहा है. 8 जुलाई को गुप्त नवरात्रि की नवमी रहेगी. इसके बाद 9 जुलाई को हवन के साथ आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का समापन किया जाएगा. इस नवरात्रि में खरीदारी और नए काम की शुरुआत के लिए 8 शुभ मुहूर्त हैं.

started gupt navratri
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आषाढ़ मास के गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है.

आषाढ़ मास के गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. इस साल गुप्त नवरात्रि पूरे 9 दिनों तक रहने वाली है, क्योंकि किसी भी तिथि का क्षय नहीं हो रहा है. 8 जुलाई को गुप्त नवरात्रि की नवमी रहेगी. इसके बाद 9 जुलाई को हवन के साथ आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का समापन किया जाएगा. इस नवरात्रि में खरीदारी और नए काम की शुरुआत के लिए 8 शुभ मुहूर्त हैं.

नवरात्रि के शुभ मुहूर्त

आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि के दौरान खरीदारी और नए काम की शुरुआत करना शुभ माना गया है. इस बार गुप्त नवरात्रि में शुक्रवार यानि 01 जुलाई को पुष्य नक्षत्र का शुभ योग है. इसके अलावा 2 सर्वार्थ सिद्धि योग, 4 रवि योग, 1 बुधादित्य योग, त्रिपुष्कर योग और गजकेसरी राज योग बन रहे हैं. ऐसे में 03 जुलाई को छोड़कर पूरी नवरात्रि के दौरान खरीदारी और किसी भी नए काम की शुरुआत करना शुभ रहेगा.

·      30 जून, गुरुवार- सर्वार्थ सिद्धि योग

·      01 जुलाई, शुक्रवार- शुक्र पुष्य योग

·      02 जुलाई, शनिवार- रवि योग

·      04 जुलाई- सोमवार- रवि योग

·      05 जुलाई- मंगलवार- रवि योग और त्रिपुष्कर योग

·      06 जुलाई, बुधवार- सर्वार्थ सिद्धि योग

·      07 जुलाई- गुरुवार- अष्टमी तिथि, शिवयोग, बुधादित्य योग, गजकेसरी योग

·      08 जुलाई शुक्रवार- रवि योग

गुप्त नवरात्रि इस बार है अखंड

पंचांग के अनुसार इस बार की गुप्त नवरात्रि अखंड होगी, यानी इस बार पूरे 9 दिन देवी मां की उपासना की जाएगी. मान्यता है कि अखंड नवरात्रि में की गई मां दुर्गा की उपासना बेहद फलदायी होती है. गुप्त नवरात्रि में दस महाविद्या की उपासना की जाती है.