आज है श्री गणेश संकष्टी चतुर्थी, इन बेस्ट मैसेज्स के साथ दीजिये शुभकामनाएं

संकष्टी गणेश चतुर्थी का व्रत आज रखा जाएगा. प्रत्येक मास के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश जी के निमित्त व्रत रखा जाता है. कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है. जबकि शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं. मान्यतानुसार गंणेश संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखने से जीवन के सभी दुख कष्ट दूर हो जाते हैं. इस दिन अगर आप अपनों को शुभ संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां पर कुछ आइडियाज दिए गए हैं.

lord ganesh

संकष्टी गणेश चतुर्थी का व्रत आज रखा जाएगा. प्रत्येक मास के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश जी के निमित्त व्रत रखा जाता है. कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है. जबकि शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं. मान्यतानुसार गंणेश संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखने से जीवन के सभी दुख कष्ट दूर हो जाते हैं. इस दिन अगर आप अपनों को शुभ संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां पर कुछ आइडियाज दिए गए हैं.

संकष्टी गणेश चतुर्थी की शुभकामना संदेश

1- वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ

 निर्विघ्नम कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा

संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभेच्छा!!

2- गणपति की कृपा से चेहरे पर आती है खुशी,

 खुशी से होते हैं हर रोग दूर,

 तो मिलकर कहिए बप्पा मोरिया

 इससे हर चेहरे पर आएगा नूर।

संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

3- गणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदंष्ट्री त्रियम्बक:।

 नीलग्रीवो लम्बोदरो विकटो विघ्रराजक :।।

 धूम्रवर्णों भालचन्द्रो दशमस्तु विनायक:।

 गणपर्तिहस्तिमुखो द्वादशारे यजेद्गणम।।'

4- वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।

 निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥.

गजानन संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं

5- त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपाय।

 नित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय नमोस्तु नित्यम्।

हैप्पी गजानन संकष्टी चतुर्थी

6- समस्त शुभ कार्य में पूजा पहले तेरी,

 तुम बिन कोई काज ना मेरे, अरज सुनो मेरी

 रिद्धि सिद्धि को लेकर मेरे भवन में करो फेरी,

 तुम बिन मेरा कोई न दूजा आस सुनो यह मेरी।

संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

 7- भक्ति गणपति,

 शक्ति गणपति,

 सिद्दी गणपति,

 लक्ष्मी गणपति

 महा गणपति,

 देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति।

संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!