BHU में UG के लिए दाखिले हुए शुरू,1 सीट पर दाखिले के लिए हैं 41 उम्मीदवार

देश की जानी-मानी सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनारस हिंदू यूनिवर्सिट ने सीयूईटी यूजी के माध्यम से अंडरग्रेजुएट पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. बीएचयू में एडमिशन चाह रहे युवाओं को यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जाकर आवेदन करना होगा. बीएचयू द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक छात्र जिस भी कोर्स के लिए आवेदन कर रहें हैं उसकी योग्यता पहले जांच लें. वहीं खबरों की मानें तो बीएचयू की आगामी सत्र में प्रवेश के लिए यूजी और पीजी की एक सीट पर 41 दावेदार हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी रिजल्ट की घोषणा के बाद जो लिस्ट विश्वविद्यालय को भेजी है, उससे यह जानकारी मिली है. एनटीए द्वारा जारी लिस्ट में साढ़े सात लाख ऐसे छात्र हैं, जिन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में एडमिशन की इच्छा जताई है. बता दें कि बीएचयू में एडमिशन के लिए कुल सीटों की संख्या मात्र 18 हजार है.

bhu university

देश की जानी-मानी सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनारस हिंदू यूनिवर्सिट ने सीयूईटी यूजी के माध्यम से अंडरग्रेजुएट पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. बीएचयू में एडमिशन चाह रहे युवाओं को यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जाकर आवेदन करना होगा. बीएचयू द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक छात्र जिस भी कोर्स के लिए आवेदन कर रहें हैं उसकी योग्यता पहले जांच लें. वहीं खबरों की मानें तो बीएचयू की आगामी सत्र में प्रवेश के लिए यूजी और पीजी की एक सीट पर 41 दावेदार हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी रिजल्ट की घोषणा के बाद जो लिस्ट विश्वविद्यालय को भेजी है, उससे यह जानकारी मिली है. एनटीए द्वारा जारी लिस्ट में साढ़े सात लाख ऐसे छात्र हैं, जिन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में एडमिशन की इच्छा जताई है. बता दें कि बीएचयू में एडमिशन के लिए कुल सीटों की संख्या मात्र 18 हजार है.

अगर बात बीएचयू के नियमों की जाए तो नियमानुसार यूजी कोर्सों में एडमिशन के लिए मूल परीक्षा में जिन छात्रों के अदिक अंक होंगे, उन्हें ही प्रवेश देगा. बीएचयू ने स्पष्ट कर दिया है कि वह एनटीए के पैटर्न पर प्रवेश नहीं देगा. वह परसेंटाइल नहीं बल्कि पूर्व परीक्षा में मूल विषय में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों को एडमिशन के लिए कॉल लेटर भेजेगा.

एडमिशन चाह रहे छात्र इस बात को भी जान लें कि बीएचयू प्रवेश परीक्षा में जिन-जिन विषयों की परीक्षा ली जाती थी, केवल उन्हीं अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. यदि किसी छात्र ने बीएससी के लिए भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित के साथ हिंदी, अंग्रेजी और जनरल अवेयरनेस की परीक्षा दी है तो बीएचयू सिर्फ तीन मूल विषयों के अंक ही जोड़ेगा. हिंदी, अग्रेजी और जनरल अवेयरनेस की परीक्षा में मिले अंक नहीं जोड़े जाएंगे. बीएचयू अपने एडमिशन बुलेटिन में इन बातों को पहले ही बता चुका है.