IGNOU के जनवरी एडमिशन के लिए फिर बढ़ी रजिस्ट्रेशन की आख़िरी तारीख, जानिए कैसे कर सकतें हैं आवेदन

इग्नू ने जनवरी सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University, IGNOU) ने जनवरी 2022 सेशन के लिए यूजी और पीजी प्रोगाम में दाखिले के लिए प्रवेश की समय सीमा अब 25 मार्च तक बढ़ा दी गई है। अब ऐसे में जिन, उम्मीदवारों ने अभी तक UG और PG प्रोगाम में दाखिले के लिए आवेदन नहीं कर पाएं हैं तो वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि इस पद पर आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स को दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें, वे समय रहते आवेदन कर दें।

ignou university

इग्नू ने जनवरी सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University, IGNOU) ने जनवरी 2022 सेशन के लिए यूजी और पीजी प्रोगाम में दाखिले के लिए प्रवेश की समय सीमा अब 25 मार्च तक बढ़ा दी गई है। अब ऐसे में जिन, उम्मीदवारों ने अभी तक UG और PG प्रोगाम में दाखिले के लिए आवेदन नहीं कर पाएं हैं तो वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि इस पद पर आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स को दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें, वे समय रहते आवेदन कर दें।

वहीं इग्नू की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 'ऑनलाइन और ओडीएल मोड ( सर्टिफिकेट, सेमेस्टर और मेरिट पर आधारित प्रोग्राम्स को छोड़कर) जनवरी 2022 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन के लिए पीजी और यूजी कार्यक्रम के लिए नए प्रवेश की अंतिम तिथि 25 मार्च 2022 तक बढ़ा दी गई है।

 इग्नू जनवरी सेशन रजिस्ट्रेशन के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

यूजी और पीजी प्रोगाम में दाखिले के इच्छुक स्टूडेंट्स इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।इसके बाद होमपेज पर, जनवरी 2022 सत्र के लिए ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश लिंक (प्रमाण पत्र, सेमेस्टर आधारित और मेरिट आधारित प्रोगाम को छोड़कर) 25 मार्च 2022 पर क्लिक करें। इसके बाद अपने आप को पंजीकृत करें। इसके बाद अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें। अब आवेदन पत्र भरें, और दस्तावेज अपलोड करें। अब अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें, और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब इग्नू ने आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाया है। इसके पहले भी यूनिवर्सिटी कई बार जनवरी सेशन के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा चुकी है।