जेईई मेन 2022 सेशन 1 परीक्षा की बदली गई तारीख़, बोर्ड एग्जाम से हो रही थी ‘डेट-क्लैश’, अब इस तारीख पर होंगे एग्जाम

जेईई मेन 2022 परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2022 परीक्षा के पहले चरण सेशन 1 की तारीखों में बदलाव किया गया है। एनटीए द्वारा आज, 14 मार्च 2022 को जारी नोटिस के अनुसार, जेईई मेन के सेशन 1 परीक्षाओं का आयोजन अब 21, 24, 25, 29 अप्रैल और 1 व 4 मई 2022 को किया जाएगा। इससे पहले, एनटीए ने सेशन 1 का आयोजन 16 से 21 अप्रैल 2022 तक लगातार तिथियों पर आयोजित करने की घोषणा की थी।

jee main exam
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेईई मेन 2022 परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट

जेईई मेन 2022 परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2022 परीक्षा के पहले चरण सेशन 1 की तारीखों में बदलाव किया गया है। एनटीए द्वारा आज, 14 मार्च 2022 को जारी नोटिस के अनुसार, जेईई मेन के सेशन 1 परीक्षाओं का आयोजन अब 21, 24, 25, 29 अप्रैल और 1 व 4 मई 2022 को किया जाएगा। इससे पहले, एनटीए ने सेशन 1 का आयोजन 16 से 21 अप्रैल 2022 तक लगातार तिथियों पर आयोजित करने की घोषणा की थी।

बोर्ड एग्जाम से ‘डेट-क्लैश’ के चलते बदली तिथियां

एनटीए के नोटिस के अनुसार, जेईई मेन 2022 सेशन 1 तिथियों में बदलाव बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों के साथ हो रहे ‘डेट-क्लैश’ के चलते किया है। बता दें कि सीबीएसई, सीआइएससीई और विभिन्न राज्यों में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम डेटशीट के माध्यम से जारी कर दी गई है। इन्हीं के अनुसार इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स जेईई मेन 2022 की तारीखों में या बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव की मांग सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे थे। एनटीए नोटिस के अनुसार, “छात्रों समुदायों द्वारा लगातार की जा रही मांग और उनकी सहायता के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने जेईई मेन 2022 सेशन 1 की तिथियों में बदलाव किया है।”

इसी के साथ, एनटीए ने जेईई मेन 2022 सेशन 1 में सम्मिलित होने के लिए स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड जारी किए जाने की संभावित तिथियों की भी घोषणा की है। एनटीए के नोटिस के मुताबिक, जेईई मेन 2022 के पहले सत्र के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड अप्रैल 2022 के दूसरे सप्ताह के दौरान जारी किए जाएंगे। हालांकि, परीक्षा केंद्र की शहर की जानकारी उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने की तारीख से एक सप्ताह पहले ही जारी कर दी जाएगी, ताकि वे एग्जाम डेट के लिए अपना ट्रैवल प्लान बना सकें।