JEE Main 2022 के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आई नज़दीक, जानिए आवेदन करने के लिए क्या है पात्रता नियम

जेईई मेंस रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट कल है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency, NTA) कल यानी कि 06 अप्रैल, 2022 को JEE Main 2022 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर देगा। ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स अभी तक एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भर पाए हैं, वे उम्मीदवार कल रात 9:50 बजे से पहले आवेदन पत्र भरेंगे। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन मोड में भरा जाएगा। इसके बाद स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके एप्लीकेशन फॉर्म भरा जा सकता है।

jee main 2022 exam

जेईई मेंस रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट कल है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency, NTA) कल यानी कि 06 अप्रैल, 2022 को JEE Main 2022 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर देगा। ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स अभी तक एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भर पाए हैं, वे उम्मीदवार कल रात 9:50 बजे से पहले आवेदन पत्र भरेंगे। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन मोड में भरा जाएगा। इसके बाद स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके एप्लीकेशन फॉर्म भरा जा सकता है।

JEE Main 2022 exam dates: इन तिथियों का रखें ध्यान

जेईई मेन 2022 आवेदन पत्र रिलीज की तारीख- 1 मार्च, 2022

जेईई मेन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 2022- 5 अप्रैल, 2022

जेईई मेन 2022 परीक्षा तिथि- 21 अप्रैल, 24, 25, 29 और 1 मई, 4, 2022

JEE Main application form 2022: जेईई मेंस एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

जेईई मेंस एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद, नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल पता जैसे विवरण दर्ज करें और जेईई मेन पंजीकरण के लिए आगे बढ़ें। अब आवंटित क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें और जेईई मेन 2022 आवेदन पत्र का विवरण भरें। इसके बाद, निर्धारित प्रारूप में स्कैन की गई तस्वीर, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।जेईई आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करें। जेईई मेन 2022 के आवेदन फॉर्म का पूर्वावलोकन / जमा करें।

JEE Main 2022: इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

उम्मीदवार की तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन की गई फोटो।

कैटेगिरी प्रमाण पत्र (यदि आरक्षित श्रेणी से संबंधित हैं)।

जेईई मेन 2022 पंजीकरण शुल्क भुगतान के लिए डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग विवरण।

फोटो आईडी प्रूफ जैसे आधार, बैंक पासबुक, राशन कार्ड की कॉपी आदि।