JEE मेन्स के लिए आवेदन की तारीख आई सामने, आवेदन नवंबर में तो परीक्षाएं जनवरी और अप्रैल में हो सकती हैं संभव

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NITs) और अन्य इंजीनिरिंग शिक्षा संस्थानों में अगले वर्ष दाखिले के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर। इन संस्थानों में संचालित होने वाले विभिन्न इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी (बीई/बीटेक) कोर्सेस में सत्र 2023-24 में दाखिल के लिए प्रवेश परीक्षा - संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 2023 का आयोजन किया जाना है। इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाता है। एजेंसी द्वारा वर्ष 2023 की जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर 2022 में शुरू की जा सकती है। इस सम्बन्ध में शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों के आधार पर प्रकाशित विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनटीए जेईई मेन 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर के आखिरी सप्ताह में शुरू कर सकता है।

jee main exam

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NITs) और अन्य इंजीनिरिंग शिक्षा संस्थानों में अगले वर्ष दाखिले के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर। इन संस्थानों में संचालित होने वाले विभिन्न इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी (बीई/बीटेक) कोर्सेस में सत्र 2023-24 में दाखिल के लिए प्रवेश परीक्षा - संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 2023 का आयोजन किया जाना है। इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाता है। एजेंसी द्वारा वर्ष 2023 की जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर 2022 में शुरू की जा सकती है। इस सम्बन्ध में शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों के आधार पर प्रकाशित विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनटीए जेईई मेन 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर के आखिरी सप्ताह में शुरू कर सकता है।

जेईई मेन जनवरी और अप्रैल में संभव

इसके अतिरिक्त, शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनटीए जेईई मेन 2023 का आयोजन दो बार कर सकता है। इसके लिए जनवरी व अप्रैल के माह निर्धारित किए जा रहे हैं। बता दें कि पिछले दो वर्षों में कोरोना महामारी के चलते जेईई मेन का आयोजन चार और दो बार किया गया था। इसी क्रम में एनटीए इस बार भी जेईई मेन का आयोजन दो बार किए जाने की योजना बना रहा है। ऐसे में जेईई मेन 2023 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों को परीक्षा पोर्टल, jeemain.nta.nic.in पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए।

जेईई मेन के साथ-साथ CUET UG की तारीखों का भी हो सकता है ऐलान

दूसरी तरफ, इंजीनिरिंग व मेडिकल से अलग विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों में स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा - विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (यूजी) 2023 के आयोजन की संभावित तारीखों का ऐलान एनटीए द्वारा जल्द ही किया जा सकता है।