NEET मेडिकल कमेटी ने यूजी काउंसिलिंग के संबंध में जारी की महत्वपूर्ण सूचना

MCC ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट स्ट्रे वेकेंसी राउंड काउंसलिंग 2021 (stray vacancy round Counselling) के लिए रिपोर्टिंग की समय- सीमा बढ़ा दी गई है। इसके तहत, अब उम्मीदवार 11 अप्रैल, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अनुसार, जो भी उम्मीदवार इस राउंड के तहत अभी तक रिपोर्टिंग नहीं कर पाए हैं, वे इस दौरान तक कर सकती हैं। अभ्यर्थियों को शाम 5 बजे तक का मौका दिया गया है। वहीं NEET UG 2021 स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए सीट आवंटन अलॉटमेंट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया गया था। इसके अलावा, अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी रिजल्ट देख सकते हैं। 

neet exam
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मेडिकल काउंसिल कमेटी ने यूजी काउंसिलिंग 2021 के संबंध में अहम सूचना जारी की है

MCC ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट स्ट्रे वेकेंसी राउंड काउंसलिंग 2021 (stray vacancy round Counselling) के लिए रिपोर्टिंग की समय- सीमा बढ़ा दी गई है। इसके तहत, अब उम्मीदवार 11 अप्रैल, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अनुसार, जो भी उम्मीदवार इस राउंड के तहत अभी तक रिपोर्टिंग नहीं कर पाए हैं, वे इस दौरान तक कर सकती हैं। अभ्यर्थियों को शाम 5 बजे तक का मौका दिया गया है। वहीं NEET UG 2021 स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए सीट आवंटन अलॉटमेंट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया गया था। इसके अलावा, अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी रिजल्ट देख सकते हैं। 

स्ट्रे वेकेंसी राउंड रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं। इसके बाद, होम पेज पर, 'नीट-यूजी 2021 काउंसलिंग' विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद, लेटेस्ट अपडेट' के तहत, फाइनल अलॉटमें परिणाम यूजी स्ट्रे वेकेंसी राउंड 2021' लिंक पर क्लिक करें। अब एक पीडीएफ दिखाई देगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना नाम / रैंक और आवंटित कॉलेज की जांच करें।

 नीट यूजी साल 2022 के लिए हाल ही में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार, यह परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी। वहीं एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह 6 मई, 2022 तक चलेगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे कर सकते हैं। आवेदन करते समय उम्मीदवार ध्यान से पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद अप्लाई करें, क्योंकि फॉर्म में गलत जानकारी सामने आने पर फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।