इस होली अपने बाल, स्किन और नाखूनों के रंग को हटाने के लिए अपनाए कुछ ये उपाय

इस होली अपने बाल, स्किन और नाखूनों के रंग को हटाने के लिए अपनाए कुछ ये उपाय

holi colour remove
स्टोरी हाइलाइट्स
  • होली खेलने में जितना मजा आता है इसके रंग छुड़ाने में उतनी ही आफत

इस होली अपने बाल, स्किन और नाखूनों के रंग को हटाने के लिए अपनाए कुछ ये उपाय

होली खेलने में जितना मजा आता है इसके रंग छुड़ाने में उतनी ही आफत। रंग हटाने के लिए चेहरे पर बहुत ज्यादा फेसवॉश और बालों में शैंपू के इस्तेमाल से रैशेज और ड्रायनेस की प्रॉब्लम हो जाती है। तो आज हम आपको कुछ ऐसे नेचुरल उपाय बताने वाले हैं जिनकी मदद से बहुत ज्यादा मेहनत किए बिना रंग निकाले जा सकते हैं। सबसे अच्छी बात कि इन्हें किचन में मौजूद चीज़ों से तैयार किया जा सकता है।

1. स्किन पर लगे रंगों को ऐसे हटाएं

पहला उपाय

आधा कप ठंडा दूध, एक टीस्पून कोई भी वेजिटेबल ऑयल, जैसे- तिल, नारियल या फिर सरसों का तेल लेकर अच्छी तरह मिला लें। कॉटन को इसमें भिगोकर इससे चेहरे को साफ करें।

दूसरा उपाय

ऑयली और कॉम्बिनेश स्किन के लिए आधा टीस्पून नींबू के रस में एक-एक चम्मच खीरे का रस और ठंडा दूध मिलाएं। इससे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। 10 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा ही रहने दें फिर कॉटन को हल्का गीला कर इससे चेहरा साफ कर लें। उसके बाद चेहरे पर पानी लगाएं।

तीसरा उपाय

दो टेबलस्पून ऑलिव या सैसमे (तिल) ऑयल में आधा कप दही, चुटकी भर हल्दी, एक टेबलस्पून नींबू का रस और शहद मिलाएं। इसके चेहरे के साथ गर्दन और हाथों पर भी लगा सकते हैं। 15 मिनट रखने के बाद साफ पानी से धो लें। रंगों के साथ टैनिंग भी दूर करने में असरदार है यह लेप।

2. नाखून पर लगे रंगों को ऐसे हटाएं

नाखूनों को सबसे पहले तो साफ पानी से धोएं फिर कोई उपाय ट्राय करें। इसके लिए एक टेबलस्पून बादाम के तेल में दो टेबलस्पून विनेगर और नींबू का रस मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। इसमें अपने नाखून को लगभग 10 मिनट तक डुबोकर रखें। इसके बाद हाथों को धो लें।

3. बालों पर लगे रंगों को ऐसे हटाएं

पहला उपाय

सबसे पहले तो साफ पानी का ही इस्तेमाल करें बालों का रंग हटाने के लिए। इसके बाद तिल का तेल गरम कर लें इसमें अंडे की सफेदी मिलाएं। आधे घंटे बाद बाल धो लें। शैंपू के बाद नींबू और आधा कप गुलाब जल को मग में मिलाएं और इससे बालों को धो लें।

हेयर क्लेंजर बनाने के लिए मुट्ठीभर सूखा रीठा, आंवला और शिकाकाई लेकर मिलाएं। इसमें एक लीटर के लगभग पानी मिलाकर रातभर भिगोने के लिए छोड़ दें। अगले दिन इस पानी को धीमी आंचपर तब तक पकाएं जब तक कि ये आधी न रह जाए। ध्यान रहे तेज आंच पर बिल्कुल नहीं पकाना। इस मिक्सचर को खुद से ठंडा होने दें और फिर इसे छान लें। अब इससे अपने बालों को धोएं।