कभी भूले से भी चेहरे पर न लगाए ये चीजें, कहीं बाद में न पड़ जाए पछताना

स्किन केयर से जुड़े एक के बाद एक कई तरह के हैक्स वायरल होते हैं. कहीं इंस्टा पर रील दिख जाती है तो फेसबुक और यूट्यूब भी इन्हीं ब्यूटी ट्रेंड्स से भरे हुए हैं. लेकिन, सोशल मीडिया पर ये हैक्स सिर्फ नए एक्सपेरिमेंट्स होते हैं पर लड़कियां जो घर बैठे इन्हें देख रही होती हैं अपनाना शुरू कर देती हैं यह जाने-समझे बिना कि ये चीजें स्किन के लिए कितनी ज्यादा खतरनाक हो सकती हैं. आइए जानते हैं ऐसी कौनसी आम चीजें हैं जिन्हें चेहरे पर लगाने की गलती नहीं करनी चाहिए और जिनसे चेहरा खराब होने का डर रहता है.

skin care tips

स्किन केयर से जुड़े एक के बाद एक कई तरह के हैक्स वायरल होते हैं. कहीं इंस्टा पर रील दिख जाती है तो फेसबुक और यूट्यूब भी इन्हीं ब्यूटी ट्रेंड्स से भरे हुए हैं. लेकिन, सोशल मीडिया पर ये हैक्स सिर्फ नए एक्सपेरिमेंट्स होते हैं पर लड़कियां जो घर बैठे इन्हें देख रही होती हैं अपनाना शुरू कर देती हैं यह जाने-समझे बिना कि ये चीजें स्किन के लिए कितनी ज्यादा खतरनाक हो सकती हैं. आइए जानते हैं ऐसी कौनसी आम चीजें हैं जिन्हें चेहरे पर लगाने की गलती नहीं करनी चाहिए और जिनसे चेहरा खराब होने का डर रहता है.

चेहरे पर ना लगाई जाने वाली चीजें

विनेगर

विनेगर भी उन्हीं चीजों की गिनती में शामिल है जिन्हें चेहरे पर लगाने से परहेज किए जाने की जरूरत है. इससे चेहरा जल सकता है और स्किन को परमानेंट डैमेज होने का खतरा रहता है.

टूथपेस्ट

ब्लैकहेड्स और फुंसियों को हटाने के लिए कुछ हैक्स में टूथपेस्ट का इस्तेमाल होता दिखता है. टूथपेस्ट से चेहरे पर बर्न और इंफेक्शन हो सकते हैं. साथ ही, टूथपेस्ट के इस्तेमाल के बाद स्किन लाल भी पड़ सकती है.

नेल पॉलिश

कई लड़कियां सोशल मीडिया पर नेल पॉलिश को मेकअप में इस्तेमाल करती नजर आती हैं. लेकिन, नेल पॉलिश स्किन को ड्राई कर सकती है और सारी नमी सोख सकती है. इनमें इस्तेमाल होने वाले रंग भी स्किन के लिए अच्छे नहीं होते.

गोंद

चिपचिपी गोंद से हम बचपन में जरूर खेलते थे और इसे हाथों पर लगाकर पपड़ी की तरह छुड़ाने में मजा भी खूब आता था. लेकिन, गोंद चेहरे पर लगाने के लिए नहीं बनी है और इसीलिए इससे दूरी बनाकर रखने में ही समझदारी होती है वर्ना यह स्किन के लिए टॉक्सिक साबित हो सकती है.

बेकिंग सोडा

स्किन केयर में बेकिंग सोडा जैसी चीजें दूर-दूर तक नजर नहीं आतीं लेकिन फिर भी कुछ ट्रेंड्स के चलते इन्हें चेहरे पर लगा लिया जाता है. बेकिंग सोडा (Baking Soda) स्किन के पीएच लेवल को बिगाड़ सकता है और स्किन इरिटेट हो सकती है जिससे ब्रेकआउट्स होते हैं और एक्ने हो सकता है.

हेयर रिमूवल क्रीम

चेहरे पर हाथ-पैरों पर इस्तेमाल की जाने वाली हेयर रिमूवल क्रीम भूलकर भी नहीं लगानी चाहिए. चेहरे की त्वचा कई गुना नाजुत होती है और इस हेयर रिमूवल क्रीम से बुरी तरह से जल सकती है. स्किन पर दाने भी निकल सकते हैं.