क्या आप भी हैं अपनी ऑयली स्किन से परेशान, इन घरेलू नुस्खों से आपकी दिक्कतें होगी दूर

अगर आप सुबह उठकर देखते हैं कि आपके चेहरे पर ढेर सारा तेल नजर आ रहा है तो आपकी स्किन ऑयली है. अक्सर ऑयली स्किन का ख्याल रखना थोड़ा मुश्किल भी हो जाता है क्योंकि ना ऑयली स्किन पर मेकअप टिकता है और ना ही बार-बार मुंह धोकर ऑयल हटाया जा सकता है. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय प्राकृतिक रूप से चेहरे से ऑयल दूर करने में मददगार साबित होते हैं. दही भी रसोई की ऐसी ही चीज है जो तैलीय त्वचा को सामान्य बनाती है और चेहरा निखरा हुआ दिखने लगता है.

curd benefits for  skin

अगर आप सुबह उठकर देखते हैं कि आपके चेहरे पर ढेर सारा तेल नजर आ रहा है तो आपकी स्किन ऑयली है. अक्सर ऑयली स्किन का ख्याल रखना थोड़ा मुश्किल भी हो जाता है क्योंकि ना ऑयली स्किन पर मेकअप टिकता है और ना ही बार-बार मुंह धोकर ऑयल हटाया जा सकता है. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय प्राकृतिक रूप से चेहरे से ऑयल दूर करने में मददगार साबित होते हैं. दही भी रसोई की ऐसी ही चीज है जो तैलीय त्वचा को सामान्य बनाती है और चेहरा निखरा हुआ दिखने लगता है.

ऑयली स्किन के लिए दही का फेस मास्क

दही, शहद और नींबू

इस पहले फेस मास्क को बनाने के लिए आपको दही के साथ-साथ नींबू, शहद और हल्दी की जरूरत होगी. सबसे पहले एक कटोरी में लगभग 2 चम्मच भरकर दही लीजिए और उसमें एक चम्मच शहद, आधा चम्मच हल्दी और 1 चम्मच नींबू का रस मिला लीजिए. इसके बाद अच्छे से पेस्ट बनाकर इस मास्क को चेहरे पर लगभग 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद धो लीजिए. आपको चेहरा धोने के बाद निखरा हुआ और तेल मुक्त नजर आएगा.

दही और बेसन

चेहरे को एक्सफोलिएट करने और डेड स्किन सेल्स निकालकर तेल हटाने के लिए यह एक अच्छा फेस मास्क है. इसे बनाने के लिए एक चम्मच बेसन को 2 चम्मच दही के साथ मिलाकर एक मुलायम पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद हल्के हाथ से छुड़ाते हुए धो लें.

दही और ओट्स

इस फेस मास्क से चेहरे से तेल तो हटता ही है साथ ही सेंसिटिव स्किन वाले भी इसे आराम से लगा सकते हैं. जरूरत के अनुसार बराबर मात्रा में दही और ओट्स को मिलाइए और पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाइए. इस फेस पैक को आपको चेहरे पर 15 मिनट के करीब ही रखना है, उससे बहुत ज्यादा नहीं.