चेहरे पर चमक लाएगा केला, पार्लर जैसी चमक बस घर बैठे

वैसे तो फल हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है. हर फल मे अपने अपने कुछ गुण हैं उन्ही फल में से एक है केला, यह एक ऐसा फल है कई प्रकार के पोशक तत्वों से भरपूर है. केला खाने में जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही सेहतमंद भी है शरीर के लिए. इसमें  विटामिन A, B, B 6, C, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, रिबोफ्लेविन, नियासिन, फोलिक एसिड, पोटैशियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो शरीर के लिए लाभकारी है. आपको शायद पता ना हो केला चेहरे को निखारने का भी काम करता है. इससे एंटी एजिंग गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन को जवां रखने में मदद करते हैं. तो अब हम आपको बताते हैं किस तरह केले से फेशियल क्रीम घर पर तैयार करेंगे.

banana face pack

वैसे तो फल हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है. हर फल मे अपने अपने कुछ गुण हैं उन्ही फल में से एक है केला, यह एक ऐसा फल है कई प्रकार के पोशक तत्वों से भरपूर है. केला खाने में जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही सेहतमंद भी है शरीर के लिए. इसमें  विटामिन A, B, B 6, C, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, रिबोफ्लेविन, नियासिन, फोलिक एसिड, पोटैशियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो शरीर के लिए लाभकारी है. आपको शायद पता ना हो केला चेहरे को निखारने का भी काम करता है. इससे एंटी एजिंग गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन को जवां रखने में मदद करते हैं. तो अब हम आपको बताते हैं किस तरह केले से फेशियल क्रीम घर पर तैयार करेंगे.

फेशियल बनाने की सामग्री 

-1 पका हुआ केला

 -1 चम्मच एलोवेरा जेल

 -1 चम्मच नारियल तेल

-2 चम्मच शहद

फेशियल बनाने की विधि 

अब पके हुए केले, शहद और नारियल तेल और एलोवेरा जेल को मिक्सी में डालकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इस पेस्ट को एक कटोरी में निकालकर रख लें. इसके बाद चेहरे को पानी से अच्छे से धो लें. फिर पेस्ट को हाथ में लेकर फेस पर अप्लाई कर लें और सर्कुलेशन मोशन में फेस को मसाज दें. आप क्लीनअप के टाइम अगर चेहरे के एक्यूप्रेशर प्वाइंट को टच करती हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा होगा. आप केले के पेस्ट से लगभग 5-10 मिनट तक मसाज कीजिए. फिर पेस्ट को 10 मिनट तक अपने छेरें पर लगा रहें दें. जब ये हल्का सूख जाए तो साफ पानी से धो लें. इसके बाद चेहरे को मॉइश्चराइज करिए. अब पाएंगी आपकी स्किन पहले से ज्यादा चमकदार बन गई है. इस “बनाना फेशियल मसाज” के करने से झुर्रियां, दाग, धब्बे और फाइन लाइन जैसी एजिंग समस्याओं से आप बची रहेंगी.