जानिए आज आपके Vitamins से जुड़े कुछ राज़, Vitamin D-2 D-3 पाने के लिए क्या-क्या करें उपाय

विटामिन डी हमारे शरीर में बोन्स और मसल्स को मजबूत बनाने का काम करता है. शरीर में विटामिन डी की कमी होने पर इम्यून सिस्टम पर भी असर देखा जाता है. डी ग्रुप के विटामिन की कमी से शरीर में एनर्जी में कमी, थकान और हड्डियों में दर्द की समस्या रहती है. इस विटामिन का सबसे नेचुरल सोर्स धूप है. वहीं आहार और सप्लीमेंट्स से भी विटामिन डी की कमी को पूरा कर सकते हैं. विटामिन डी दो तरह का होता है विटामिन डी2 और विटामिन डी3विटामिन डी3 के क्या हैं सोर्स-?

vitamin d supplements
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विटामिन डी हमारे शरीर में बोन्स और मसल्स को मजबूत बनाने का काम करता है.
  • शरीर में विटामिन डी की कमी होने पर इम्यून सिस्टम पर भी असर देखा जाता है.

विटामिन डी हमारे शरीर में बोन्स और मसल्स को मजबूत बनाने का काम करता है. शरीर में विटामिन डी की कमी होने पर इम्यून सिस्टम पर भी असर देखा जाता है. डी ग्रुप के विटामिन की कमी से शरीर में एनर्जी में कमी, थकान और हड्डियों में दर्द की समस्या रहती है. इस विटामिन का सबसे नेचुरल सोर्स धूप है. वहीं आहार और सप्लीमेंट्स से भी विटामिन डी की कमी को पूरा कर सकते हैं. विटामिन डी दो तरह का होता है विटामिन डी2 और विटामिन डी3विटामिन डी3 के क्या हैं सोर्स-?

विटामिन डी2- अर्गोंकैल्सिफेरॉल, वहीं विटामिन डी3- कॉलेकैल्सिफेरॉल से मिलकर बनता है. विटामिन डी2 और डी3 के सोर्स अलग-अलग होते हैं. विटामिन डी3 के सोर्स में-

पाचन को मजबूत बनाने और न्यूट्रीएंट्स को एबज़ोरब करने के लिए रोजाना करें ये योगासन, पेट और शरीर रहेगा हेल्दी...

·      अंडा

·      मछली

·      फिश ऑयल

·      दूध

·      मक्खन

·      दही

किसी औषधी से कम नहीं है काला लहसुन, फायदे जान हैरान हो जाएंगे आप...

शरीर के लिए क्यों जरूरी है विटामिन डी 3-

·      इससे हड्डियां और दांत स्वस्थ और मजबूत बनते हैं.

·       विटामिन डी से शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.

·      इस विटामिन से ब्रेन के साथ ही तंत्रिका तंत्र को  स्वस्थ रखने में मदद मिलती है.

·      इससे शरीर में इंसुलिन और शुगर की मात्रा भी संतुलित रहती है.

·      दिल की सेहत के लिए भी ये विटामिन जरूरी है.

विटामिन डी3 की कमी से क्या होती है ये परेशानी-

विटामिन डी3 की कमी से व्यक्ति हर समय थका हुआ महसूस करता है. भरपूर नींद लेने के बावजूद भी इस विटामिन की कमी से पीड़ित व्यक्ति हमेशा नींद आने जैसे महसूस करना रहता है.

·      हर वक्त एंग्जाइटी महसूस करना भी विटामिन डी3 के कमी के लक्षण हैं. ऐसे लोग डिप्रेशन के शिकार होने लगते हैं. इस विटामिन की कमी से पीड़ित व्यक्ति जल्दी हाइपर हो जाता है.

·      इस विटामिन की कमी से हड्डियों में दर्द रहता है और वो कमजोर हो जाती हैं.

·      इस विटामिन की कमी से बाल भी तेजी से झड़ने लगते हैं.