इन दोनो कम्पनियों ने “ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म” बनाने के लिए मिलाया आपस में हाथ, एकसाथ धूम मचाने को हैं तैयार

विश्व भर में बड़ी कंपनियां ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर काम करने की शुरुआत करती नजर आ रही हैं. कई स्टार्टअप जो अब इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं, ब्लॉकचेन तकनीक को अपने साथ लेकर आ रहे हैं. इसी कड़ी में नाम आया है टेक स्टार्टअप पेस्टैंड और यायडू का. Paystand और Yaydoo ने साथ मिलकर ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित प्लेटफॉर्म बनाने की घोषणा की है.

bitcoin currency
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विश्व भर में बड़ी कंपनियां ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर काम करने की शुरुआत करती नजर आ रही हैं.

विश्व भर में बड़ी कंपनियां ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर काम करने की शुरुआत करती नजर आ रही हैं. कई स्टार्टअप जो अब इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं, ब्लॉकचेन तकनीक को अपने साथ लेकर आ रहे हैं. इसी कड़ी में नाम आया है टेक स्टार्टअप पेस्टैंड और यायडू का. Paystand और Yaydoo ने साथ मिलकर ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित प्लेटफॉर्म बनाने की घोषणा की है.

Tech स्टार्टअप Paystand और Yaydoo ने बिजनेस के लिए ब्लॉकचेन आधारित प्लेटफॉर्म लॉन्च करने को लेकर हाथ मिलाया है. यह प्लेटफॉर्म कैश फ्लो मैनेजमेंज और लिक्विडिटी सॉल्यूशंस पर काम करेगा जिसे यूनाइटेड स्टेट्स और लैटिन अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा. Paystand अमेरिका का स्टार्टअप है और Yaydoo मैक्सिको आधारित है. एक बयान में इन्होंने कहा कि यह डील B2B फिनटेक यूनिकॉर्न बनाती है. यह अपने आप में पहली है. हालांकि, इसके अलावा स्टार्टअप की ओर से अधिक जानकारी अभी तक बाहर नहीं की गई है.

 बयान में कहा गया है कि यह प्लेटफॉर्म अमेरिका में ब्लॉकचेन आधारित बिजनेस सॉल्यूशंस तक लोगों की पहुंच को बढ़ाएगा. दोनों ही फर्म पेमेंट प्रोसेस, इनवॉइस कलेक्शन और ट्रांजैक्शन के ऑटोमेशन के लिए टेक्नोलॉजी पर आधारित B2B सॉल्यूशंस की एक बड़ी रेंज ऑफर करती हैं. स्टार्टअप्स की ओर से बयान में कहा गया है कि दोनों के मर्जर से जो नई कंपनी बनेगी वो दो साल के अंदर आईपीओ के ट्रैक पर हो सकती है.

 ब्लॉकचेन भविष्य की तकनीक है और यह आने वाले समय में लेन-देन के तरीके को पूरी तरह से बदलने वाली है. इसी से जुड़ी एक अन्य खबर Blockchain.com से आई है. फर्म ने इटली के रेगुलेटर के साथ रजिस्ट्रेशन किया है और एक बयान में कहा है कि अब यह इटली के नागरिकों और संस्थागत निवेशकों को यहां के रेगुलेटर OAM के अंतर्गत क्रिप्टो और डिजिटल वॉलेट्स संबंधित सर्विसेज मुहैया करवा सकती है. इसके पहले बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज्स जैसे Binance, Coinbase, Crypto.com और Trade Republic भी उन फर्मों की लिस्ट में शामिल हैं जो इटली में रेगुलेटर OAM के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. Coinbase यूएस आधारित फर्म है, Crypto.com सिंगापुर आधारित है, जबकि Trade Republic जर्मनी का इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म है.