सोनभद्र में हुआ दर्दनांक सड़क हादसा, बारात में शामिल होने जा रहे युवकों बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त, 3 युवकों की हुई मौत एक घायल होने की खबर
जिले में 24 घंटे के अंदर गुरुवार की रात दूसरी बड़ी दुर्घटना हो गई। बभनी के कोगा गांव में बाइक पुलिया के नीचे जा गिरी। इससे उस पर सवार दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के गोहड़ा गांव निवासी 16 वर्षीय ओमप्रकाश, 18 वर्षीय रामप्यारे और छत्तीसगढ़ के गिरवानी गांव निवासी 22 वर्षीय धनराज की मौके पर ही मौत हो गई।
- बगैर हेलमेट बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत
जिले में 24 घंटे के अंदर गुरुवार की रात दूसरी बड़ी दुर्घटना हो गई। बभनी के कोगा गांव में बाइक पुलिया के नीचे जा गिरी। इससे उस पर सवार दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के गोहड़ा गांव निवासी 16 वर्षीय ओमप्रकाश, 18 वर्षीय रामप्यारे और छत्तीसगढ़ के गिरवानी गांव निवासी 22 वर्षीय धनराज की मौके पर ही मौत हो गई।
14 वर्षीय सूरज घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी एक ही बाइक पर सवार थे और किसी ने हेलमेट नहीं लगाया था। इससे पहले गुरुवार को दोपहर बाद हाथीनाला थाना क्षेत्र के हथवानी गांव के पास बेकाबू ट्रक की टक्कर से बाइक सवार गर्भवती महिला, पति और मासूम बच्चे की मौत हो गई थी।
बभनी-सांगोबांध मार्ग पर शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने कोगा गांव के पास पुलिया के नीचे एक बाइक को क्षतिग्रस्त हाल में देखा। पुलिया के नीचे पहुंचे तो पास में तीन शव भी पड़े थे। मृतकों की पहचान ओमप्रकाश, रामप्यारे और धनराज के रुप में हुई। हादसे में रामसूरज घायल हुआ। चारों रिश्तेदार हैं।
छत्तीसगढ़ के भुइनडीह गांव से बभनी के चौना आई बरात में शामिल होने जाते समय रात 11 बजे के आसपास हादसा हुआ। उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे चली गई, जिससे तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे में तीनों के सिर में ही गंभीर चोट आई है।
Leave a Reply