कोरोना का जिन फिर आया बाहर, लगातार बढ़ रहें हैं कोरोना के केस, इन 5 चीजों की मदद से बढ़ाएं अपनी इम्यूनिटी और रखें खुद को स्वस्थ

मौसम में बदलाव के साथ-साथ कोरोना के केसों में भी उछाल देखा जा रहा है. इस महामारी से बचने के लिए इम्यूनिटी का मजबूत होना बहुत जरूरी है. मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई संक्रमण से बचाने में मददगार मानी जाती है. दरअसल अगर हमारी इम्यूनिटी कमजोर है तो हम बीमारियों की चपेट में जल्दी आ सकते हैं. ऐसे में अपनी सेहत और इम्यूनिटी पर खास ध्यान देना जरूरी है. आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं है बस अपनी डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करना है, जो इम्यूनिटी को बढ़ाने के साथ सेहत के लिहाज से भी गुणकारी हों. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं ऐसे ही कुछ फूड्स के बारे में जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद कर सकती हैं.

green vegetables
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महामारी से बचने के लिए इम्यूनिटी का मजबूत होना बहुत जरूरी है.

मौसम में बदलाव के साथ-साथ कोरोना के केसों में भी उछाल देखा जा रहा है. इस महामारी से बचने के लिए इम्यूनिटी का मजबूत होना बहुत जरूरी है. मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई संक्रमण से बचाने में मददगार मानी जाती है. दरअसल अगर हमारी इम्यूनिटी कमजोर है तो हम बीमारियों की चपेट में जल्दी आ सकते हैं. ऐसे में अपनी सेहत और इम्यूनिटी पर खास ध्यान देना जरूरी है. आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं है बस अपनी डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करना है, जो इम्यूनिटी को बढ़ाने के साथ सेहत के लिहाज से भी गुणकारी हों. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं ऐसे ही कुछ फूड्स के बारे में जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद कर सकती हैं.

1. अदरक-

अदरक (Ginger) को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है. अदरक का सेवन शरीर के लिए काफी लाभदायक माना जाता है. अदरक के काढ़े का सेवन करने से इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है.

2. आंवला-

आंवले (Amla) को सुपरफूड कहा जाता है. आंवले में पाए जाने वाले गुण और खासतौर पर विटामिन सी, इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मददगार हैं. आंवले में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं.

3. काली मिर्च-

काली मिर्च (black pepper) में कई विटामिंस और मिनरल्स पाए जाते हैं. इसे सेहत के लिए काफी गुणकारी माना जाता है. काली मिर्च के सेवन से वायरल संक्रमण से दूर और इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है.

4. हरी सब्जियां-

हरी सब्जियों (Geern Vegetables)को पोषक तत्वों का भंडार कहा जाता है. इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप ब्रोकली, शिमला मिर्च और पालक जैसी सब्जियों को डाइट में शामिल कर सकते हैं.

5. संतरा-

फलों को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है ये तो हम सभी जानते हैं. संतरा (Orange) विटामिन सी का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है. संतरे के सेवन से इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है.