आ रहा है सावन का पावन माह, सोमवार होने वाला है बहुत खास, बनेने वाले हैं शुभ संयोग

आषाढ़ के बाद सावन का महीना शुरू होगा. सावन का महीना भगवान शिव की उपासना के लिए श्रेष्ठ है. इसे श्रावण मास भी कहा जाता है. कहा जाता है की भगवान शिव को यह महीना अतिप्रिय है. इस बार सावन 14 जुलाई से 12 अगस्त तक रहने वाला है. इस महीने सोमवार के व्रत का विशेष महत्व होता है. कहा जाता है कि सावन के सोमवार को उपवास करने से सभी मनोकामनाएँ पूरी हो सकती है. ज्योतिषियों का कहना है कि इस साल सावन का हर सोमवार अपने आप में खास रहने वाला है.

sawan start time
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आषाढ़ के बाद सावन का महीना शुरू होगा. सावन का महीना भगवान शिव की उपासना के लिए श्रेष्ठ है.

आषाढ़ के बाद सावन का महीना शुरू होगा. सावन का महीना भगवान शिव की उपासना के लिए श्रेष्ठ है. इसे श्रावण मास भी कहा जाता है. कहा जाता है की भगवान शिव को यह महीना अतिप्रिय है. इस बार सावन 14 जुलाई से 12 अगस्त तक रहने वाला है. इस महीने सोमवार के व्रत का विशेष महत्व होता है. कहा जाता है कि सावन के सोमवार को उपवास करने से सभी मनोकामनाएँ पूरी हो सकती है. ज्योतिषियों का कहना है कि इस साल सावन का हर सोमवार अपने आप में खास रहने वाला है.

सावन का पहला सोमवार

सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को पड़ेगा.18 जुलाई को श्रावण मास की पंचमी तिथि है और इस दिन बिहार, बंगाल और उड़ीसा सहित देश के कई हिस्सों में नाग पंचमी का पावन त्यौहार मनाया जाता है. यानी सावन के पहले सोमवार भगवान शिव के साथ उनके नागों की भी पूजा होगी. ये एक शुभ संयोग है.

सावन का दूसरा सोमवार

सावन का दूसरा सोमवार 25 जुलाई को पड़ेगा. इस दिन प्रदोष व्रत भी रहेगा. इसके अलावा, इस तिथि को सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत योग और ध्रुव योग का निर्माण भी होगा. जिनका अपने आप में ख़ासा महत्व है. इस प्रकार सावन का दुसरा सोमवार भी अपने आप में शुभ संयोग लाने वाला है.

सावन का तीसरा सोमवार

सावन का तीसरा सोमवार 1 अगस्त को होगा. इस दिन वरद चतुर्थी का संयोग बन रहा है. यानी भगवान शिव के साथ पुत्र गणेश की भी पूजा होगी. इस दिन दूर्वा गणपति की पूजा की जाएगी. इसके साथ ही तीसरे सोमवार को रवि योग का निर्माण भी होगा. अर्थात सावन का तीसरा सोमवार भी खासा शुभ रहने वाला है.