बारिश से धुला टीम इंडिया का ट्रेनिंग सेशन, ऐसे समय में संजु सैमसन ने बांधा समां, मस्ती करते नज़र आए भारतीय खिलाड़ी

बारिश ने एक बार मंगलवार को त्रिनिदाद में टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन में बाधा डालने का काम किया. भारतीय टीम को पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच (WI vs IND 3rd ODI) खेलना है. लगातार आती-जाती बारीश से भारतीय खिलाड़ी कुछ परेशान जरुर दिख रहे थे लेकिन इस बीच संजू सैमसन का काफी रिलैक्स और मजाकिया अंदाज दिखा.
जैसा की इस सीरीज के दौरान अकसर देखने को मिला, जैसे ही भारतीय टीम की बस प्रैक्टिस के लिए पहुंचती है, बारीश शुरु होने लगती है और खिलाड़ियों को अपनी तैयारी इंडोर ही करनी पड़ती है. हालांकि इससे मेजबान टीम के हौसले में कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने शुरू के दोनों मुकाबले जीतकर 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया है.

स्टोरी हाइलाइट्स
  • Sanju Samson दिखे हंसी मजाक के मूड में

बारिश ने एक बार मंगलवार को त्रिनिदाद में टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन में बाधा डालने का काम किया. भारतीय टीम को पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच (WI vs IND 3rd ODI) खेलना है. लगातार आती-जाती बारीश से भारतीय खिलाड़ी कुछ परेशान जरुर दिख रहे थे लेकिन इस बीच संजू सैमसन का काफी रिलैक्स और मजाकिया अंदाज दिखा.
जैसा की इस सीरीज के दौरान अकसर देखने को मिला, जैसे ही भारतीय टीम की बस प्रैक्टिस के लिए पहुंचती है, बारीश शुरु होने लगती है और खिलाड़ियों को अपनी तैयारी इंडोर ही करनी पड़ती है. हालांकि इससे मेजबान टीम के हौसले में कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने शुरू के दोनों मुकाबले जीतकर 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया है.


स्पोर्ट्स पत्रकार विमल कुमार के द्वारा यूट्यूब पर पोस्ट किए गए वीडियो में संजू सैमसन काफी हल्के मूड में नजर आए. सैमसन ने दूसरे वनडे में अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. वो आगामी टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है इसलिए तीसरे वनडे में वो अपना भरपूर योगदान देकर सेलेक्टरों का ध्यान खुद पर बनाए रखना चाहेंगे.
2011 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के सदस्य मानसिक कंडीशनिंग विशेषज्ञ पैडी अपटन ने वहां तीसरे वनडे से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया में होने इस साल अंत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी वो टीम का हिस्सा होंगे.टीम के साथ जुड़ चुके अश्विन, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल और बाकी खिलाड़ियों ने कुछ बुनियादी शारीरिक अभ्यास किया. वहीं हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और भुवनेशवर कुमार ने इंडोर नेट्स पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी की. कुल मिलाकर शिखर धवन की टीम से हौसले बुलंद नजर आए.