"IND vs SL: एशिया कप 2023 के फाइनल में बारिश का क्या होगा आसरा? कोलंबो में खिताबी मुकाबले का मौसम कैसा रहेगा? जानिए और तय करें।"

"भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले पर बारिश विलेन साबित हो सकती है। खिताबी मुकाबले के समय पर कोलंबो में बारिश होने की काफी संभावना है। हालांकि फाइनल के लिए रिजर्व-डे भी रखा गया है। श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप के फाइनल में 11वीं बार पहुंची है। भारतीय टीम को अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।

स्टोरी हाइलाइट्स
  • IND vs SL

"भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले पर बारिश विलेन साबित हो सकती है। खिताबी मुकाबले के समय पर कोलंबो में बारिश होने की काफी संभावना है। हालांकि फाइनल के लिए रिजर्व-डे भी रखा गया है। श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप के फाइनल में 11वीं बार पहुंची है। भारतीय टीम को अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।


फाइनल मैच में बारिश बनेगी विलेन?

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। रविवार को कोलंबो में बारिश होने की 80 प्रतिशत संभावना है। यानी खिताबी मुकाबले में भी इंद्र देव जमकर बरस सकते हैं। ऐसे में फाइनल में भी बारिश के चलते लगातार खेल बाधित होता नजर आ सकता है। हालांकि, फाइनल के लिए रिजर्व-डे भी रखा गया है। सुपर-4 राउंड में भी बारिश ने कई दमदार मैचों का मजा किरकिरा किया था।


कैसी खेलती है कोलंबो की पिच?

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का खिताबी मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। कोलंबो के इस मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। गेंद बल्ले पर काफी अच्छी तरह से आती है और रन बनाने में ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है। हालांकि, दूसरी इनिंग में पिच थोड़ी धीमी जरूर हो जाती है। बैटर्स के साथ-साथ पिच से स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलती है।


क्या कहते हैं आंकड़े?

कोलंबो में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम का रिकॉर्ड दमदार रहा है। यानी चेज करना इस मैदान पर काफी मुश्किल काम रहता है। इस बार भी टूर्नामेंट में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने पांच में से चार मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं, चेज करने वाली टीम सिर्फ एक ही मैच में जीत दर्ज कर सकी है। ऐसे में खिताबी मुकाबले में भी टॉस काफी अहम किरदार निभा सकता है।"