Aus और Pak के बीच होने वाले टेस्ट मैच को लेकर रावलपिंडी की पिच पर आइसीसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी, रेटिंग में गिरावट की आई ख़बर

आइसीसी ने आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में खेले गए पहले मैच के पिच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइसीसी की तरफ से इसे औसत से नीचे की पिच बताया गया है। इस रेटिंग के बाद इस वैन्यू को एक डीमेरिट प्वाइंट मिला है। आपको बता दें कि आइसीसी पित एंड आउटफिल्ड मानिटिरिंग प्रोसेस के तहत पिच को रेटिंग दी जाती है।

स्टोरी हाइलाइट्स
  • आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा था।

आइसीसी ने आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में खेले गए पहले मैच के पिच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइसीसी की तरफ से इसे औसत से नीचे की पिच बताया गया है। इस रेटिंग के बाद इस वैन्यू को एक डीमेरिट प्वाइंट मिला है। आपको बता दें कि आइसीसी पित एंड आउटफिल्ड मानिटिरिंग प्रोसेस के तहत पिच को रेटिंग दी जाती है।

मैच रेफरी रंजन मदुगले ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'पिच का व्यव्हार पूरे मैच के दौरान एक बार भी नहीं बदला। पिच में उछाल थोड़ा कम होने के अलावा कोई गिरावट नहीं आई है। पिच में सीमर्स के लिए बहुत अधिक गति और उछाल नहीं था और न ही तीसरे और चौथे दिन स्पिनरों के लिए कोई मदद थी" मेरे हिसाब से ये बल्ले और गेंद के बीच कोई कांटेस्ट नहीं था इसलिए इस पिट के आइसीसी की गाइडलाइन के हिसाब से ये रेटिंग मिली।

आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा था। पूरे मैच में केवल 14 विकेट गिरे थे। मैच के 5वें दिन 252 रन बने और एक विकेट भी नहीं गिरा था। जबकि अक्सर देखा जाता है 5वें दिन स्पिनरों को काफी मदद मिलती है लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं था।

पिच को लेकर पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने अपनी चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें याद नहीं कि इस तरह का टेस्ट मैच कब हुआ था। इसके अलावा उन्होंने कराची टेस्ट में अच्छा विकेट होने की बात भी कही थी। उन्होंने पाकिस्तान को एचवांटेज लेने के लिए अपने स्ट्रैंथ के हिसाब से पिच बनाने की बात भी दोहराई थी।

पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च को नेशनल स्टेडियम कराची में खेला जाएगा।