
IPL 2023: धोनी की येलो ब्रिगेड बनी आईपीएल 2023 की चैम्पियन, CSK ने GT को गुजरात को 5 विकेट से हराया, IPL की व्यूअरशिप ने बनाये नए रिकॉर्ड
सोमवार को आईपीएल के इतिहास में पहली बार फाइनल का मुकाबला रिजर्व डे में खेला गया। रविवार को बारिश के कारण मैच शुरू भी नहीं हो सका और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच फाइनल का मुकाबला सोमवार को खेला गया।

- क्रिकेट के लिए क्रेजी फैंस
सोमवार को आईपीएल के इतिहास में पहली बार फाइनल का मुकाबला रिजर्व डे में खेला गया। रविवार को बारिश के कारण मैच शुरू भी नहीं हो सका और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच फाइनल का मुकाबला सोमवार को खेला गया।
चेन्नई ने जीता टॉस-
हार्दिक पांड्या की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। ऐसे में टीम ने धोनी की टीम के सामने 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन का टारगेट रखा। बारिश के कारण दूसरी पारी देरी से शुरू होने के चलते धोनी की टीम 15 ओवर में 170 रन का लक्ष्य हासिल करना था।
धोनी की टीम पहना जीत का सेहरा-
अंतिम ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। गुजरात के लिए मोहित शर्मा आखिरी ओवर करने आए थे। ऐसे में जडेजा ने अंतिम दो गेंदों में एक छक्का और चौका लगाकर इतिहास बनाया और अपनी टीम के हिस्से जीत लिखी।
क्रिकेट के लिए क्रेजी फैंस-
इस दौरान स्टेडियम में मौजूद लोगों का क्रिकेट के लिए क्रेज देखते ही बना रहा था। हालांकि बारिश के दौरान मैच को कुछ घंटों के लिए रोकना पड़ा, लेकिन घर बैठे हुए दर्शकों ने भी आईपीएल फाइनल के दौरान मैच देखने में पुराने सभी रिकॉर्ड को पीछे कर दिया।
जिओ सिनेमा पर टूटे सभी रिकॉर्ड-
जिओ सिनेमा पर दर्शकों ने व्यूअरशिप के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फाइनल के दौरान जिओ सिनेमा पर 3.2 करोड़ लोगों ने मैच देखा है। इससे पहले 17 अप्रैल को आरसीबी और सीएसके के मैच के दौरान जिओ सिनेमा ने रिकॉर्ड तोड़ व्यूअरशिप हासिल की थी।
धोनी- कोहली की जंग-
धोनी और कोहली का मैच देखने के लिए 2.4 करोड़ लोग ऑनलाइन इकट्ठा हुए है। जिओ सिनेमा इस साल सभी दर्शकों को फ्री आईपीएल मैचों की स्ट्रीमिंग दे रहा है। इससे पहले डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पास आईपीएल के मीडिया राइट्स थे।
Comments
No Comments

Leave a Reply