आखिरी ओवर 9 रन और 6 विकेट हाथ में, टी20 मैच में जो हुआ उसने सांसे रोक दी

20-20 ओवर के क्रिकेट मैच का अपना अलग ही रोमांच है , इसने क्रिकेट के लेवल को झपट और रोमांचक बनाने में कोई कसर नही छोड़ी है। किसी न किसी देश में टी20 टूर्नामेंट्स खेले जा रहे हैं ऐसा ही एक खास टूर्नामेंट टी20 ब्लास्ट में मंगलवार को एक ओवर वाला रोमांचक मैच खेला गया. टॉम एबेल की अगुवाई वाली सोमरसेट टीम ने सरे के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए. टारगेट का पीछा कर रही क्रिस जॉर्डन की टीम को फाइनल ओवर में 9 रन की जरुरत थी. सोमरसेट के लिए खेल रहे अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पीटर सिडल को सरे के आखिरी ओवर में 136/4 के स्कोर पर गेंद सौंपी गई और फिर वो हुआ जिसके लिए फैंस छोटे फॉर्मेट वाली क्रिकेट के दिवाने हैं.

स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी20 ब्लास्ट के मैच को रोमांचक आखिरी ओवर

20-20 ओवर के क्रिकेट मैच का अपना अलग ही रोमांच है , इसने क्रिकेट के लेवल को झपट और रोमांचक बनाने में कोई कसर नही छोड़ी है। किसी न किसी देश में टी20 टूर्नामेंट्स खेले जा रहे हैं ऐसा ही एक खास टूर्नामेंट टी20 ब्लास्ट में मंगलवार को एक ओवर वाला रोमांचक मैच खेला गया. टॉम एबेल की अगुवाई वाली सोमरसेट टीम ने सरे के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए. टारगेट का पीछा कर रही क्रिस जॉर्डन की टीम को फाइनल ओवर में 9 रन की जरुरत थी. सोमरसेट के लिए खेल रहे अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पीटर सिडल को सरे के आखिरी ओवर में 136/4 के स्कोर पर गेंद सौंपी गई और फिर वो हुआ जिसके लिए फैंस छोटे फॉर्मेट वाली क्रिकेट के दिवाने हैं.



आखिरी ओवर की पहली गेंद पर सिडल ने सिंगल दिया और अगली ही गेंद पर जॉर्डन का विकेट ले लिया. तीसरी गेंद पर निको रीफर ने चौका लगाया और अगली गेंद पर वो भी आउट हो गए. सिडल ने अपनी पांचवी गेंद पर गस एटकिंसन का विकेट निकाला. अब आखिरी गेंद पर सरे को चार रन की जरुरत थी और सिडल शानदार लय में नजर आ रहे थे. चीजें सोमरसेट के पक्ष में लग रही थी लेकिन कॉनर मैककेर ने आखिरी गेंद पर बाउंड्री मार कर अपनी टीम को तीन विकेट से जीत दिलाई.
टी20 ब्लास्ट के मैच को रोमांचक आखिरी ओवर
आखिरी ओवर की पहली गेंद पर सिडल ने सिंगल दिया और अगली ही गेंद पर जॉर्डन का विकेट ले लिया. तीसरी गेंद पर निको रीफर ने चौका लगाया और अगली गेंद पर वो भी आउट हो गए. सिडल ने अपनी पांचवी गेंद पर गस एटकिंसन का विकेट निकाला. अब आखिरी गेंद पर सरे को चार रन की जरुरत थी और सिडल शानदार लय में नजर आ रहे थे. चीजें सोमरसेट के पक्ष में लग रही थी लेकिन कॉनर मैककेर ने आखिरी गेंद पर बाउंड्री मार कर अपनी टीम को तीन विकेट से जीत दिलाई.