तबरेज़ ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में रच डाला इतिहास, बनाया रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीकी स्पिनर तबरेज़ शम्सी ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने देश के लिए इतिहास रच दिया है. शम्सी अब साउथ अफ्रीका की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं  ऐसा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के दौरान किया. दरअसल इस मैच में साउथ अफ्रीका को 90 रनों से जीत मिली जिसमें तबरेज ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे. ऐसा कर उन्होंने साउथ अफ्रीकी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. तबरेज को उनकी कमाल की गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. तबरेज ने डेल स्टेन के रिकॉर्ड को तोड़कर साउथ अफ्रीकी क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम की. स्टेन ने टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका की ओर से 64 विकेट लिए थे. वहीं, अब यह खबर लिखे जाने तक शम्मी के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 66 विकेट दर्ज हो गए हैं. इस मामले में तीसरे नंबर पर इमरान ताहिर हैं जिनके नाम टी-20 इंटरनेशनल में 61 विकेट दर्ज है. कागिसो रबाडा ने 52 और लुंगी एनगिडी ने अबतक 47 टी-20 इंटरनेशनल विकेट चटका चुके हैं.

स्टोरी हाइलाइट्स
  • तबरेज शम्मी ने T20I में साउथ अफ्रीका के लिए रचा इतिहास

साउथ अफ्रीकी स्पिनर तबरेज़ शम्सी ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने देश के लिए इतिहास रच दिया है. शम्सी अब साउथ अफ्रीका की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं  ऐसा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के दौरान किया. दरअसल इस मैच में साउथ अफ्रीका को 90 रनों से जीत मिली जिसमें तबरेज ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे. ऐसा कर उन्होंने साउथ अफ्रीकी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. तबरेज को उनकी कमाल की गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. तबरेज ने डेल स्टेन के रिकॉर्ड को तोड़कर साउथ अफ्रीकी क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम की. स्टेन ने टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका की ओर से 64 विकेट लिए थे. वहीं, अब यह खबर लिखे जाने तक शम्मी के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 66 विकेट दर्ज हो गए हैं. इस मामले में तीसरे नंबर पर इमरान ताहिर हैं जिनके नाम टी-20 इंटरनेशनल में 61 विकेट दर्ज है. कागिसो रबाडा ने 52 और लुंगी एनगिडी ने अबतक 47 टी-20 इंटरनेशनल विकेट चटका चुके हैं.



वैसे, टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शाकिब अल हसन के नाम हैं. बांग्लादेश के शाकिब ने अबतक 121 विकेट टी-20 इंटरनेशनल में हासिल कर चुके हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच की बात करें तो तबरेज ने 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. तबरेज जहां टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीकी टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने तो वहीं उन्होंने एक अन्य रिकॉर्ड में कुलदीप यादव की बराबरी कर ली.
इंग्लैंड की धरती पर किसी भी गेंदबाज द्वारा यह सर्वेश्रेष्ठ टी-20 गेंदबाजी परफॉर्मेंस है. कुलदीप ने साल 2018 में इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में 24 रन देकर 5 विकेट लिए थे. वहीं, अब तबरेज ने भी 24 रन देकर 5 विकेट लेने का कमाल किया. तीसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की थी औऱ 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बना पाने में सफल रहे थे. वहीं, दूसरी ओर इंग्लैंड 101 रन बनाकर ही आउट हो गया. 3 मैचों की टी-20 सीरीज को साउथ अफ्रीका 2-1 से जीतने में सफल रहा है.