जानें,पहाड़ों में हिमपात और मैदान में बारिश से फिर बढ़ी ठंड

उत्तर भारत के पहाड़ों में हिमपात शुरू होने से एक बार फिर ठंड बढ़ने लगी है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर दिल्ली एनसीआर तक देखा जा रहा है। ऐसे में उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू कश्मीर ही नहीं रविवार को दिल्ली और आसपास के मैदानी इलाकों में भी बादल छाए रहे।

increased cold

उत्तर भारत के पहाड़ों में हिमपात शुरू होने से एक बार फिर ठंड बढ़ने लगी है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर दिल्ली एनसीआर तक देखा जा रहा है। ऐसे में उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू कश्मीर ही नहीं रविवार को दिल्ली और आसपास के मैदानी इलाकों में भी बादल छाए रहे।

उत्तराखंड स्थित चार धाम में जमकर बर्फबारी हुई है। जबकि, नैनीताल में बर्फ की फाहें गिरीं। मसूरी और नैनीताल में हिमपात की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले चार दिन पहाड़ी जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार बने रहेंगे। इससे मैदानों में भी ठंड में इजाफा हो सकता है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ के हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय होने के कारण उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है।

हरियाणा , यूपी के कई इलाकों में पड़ेगी बौछार

मौसम विभाग ने अगले दो घंटों में होडल (हरियाणा) नंदगांव, इगलास, सिकंदर राव, राया, हाथरस, जलेसर (यूपी) के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने पानीपत, पलवल, औरंगाबाद (हरियाणा) कांधला, बिजनौर, खतौली, सकोटी टांडा, हस्तिनापुर, दौराला, मुरादाबाद, बुलंदशहर, अनूपशहर, बहाजोई, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू, देबाई के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश का अनुमान जताया है। इससे पहले मौसम विभाग ने रेवाड़ी (हरियाणा), किठौर (यूपी) के आसपास और उसके के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है।

जम्मू कश्मीर में बर्फबारी-बारिश से ठिठुरन बढ़ी

जम्मू-कश्मीर में मौसम के करवट बदलते ही बर्फबारी और बारिश शुरू हो गई। रविवार को प्रदेश के दोनों संभागों के पहाड़ी क्षेत्रों में तड़के से ही बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश होती रही। इससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में कोहरे ने दस्तक दे दी। वहीं जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग में जवाहर सुरंग के पास बर्फबारी हुई, लेकिन यातायात सुचारु रहा। जम्मू संभाग के पुंछ से कश्मीर को जोड़ने वाले मुगल रोड पर भी बर्फबारी हुई। यह मार्ग पहले से बंद है।