
1 करोड़ भारतीयों ने खरीदी देश की ये किफायती मोटरसाइकिल
होंडा शाइन को भारत में काफी पसंद किया जाता है, इसको पसंद करने की मुख्य वजह इसकी कीमत और शानदार माइलेज है। होंडा शाइन ने भारत में 1 करोड़ ग्राहकों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। 2006 में लॉन्च हुई Honda Shine इस मुकाम को पार करने वाली पहली 125cc मोटरसाइकिल बन गई है।

- लॉन्च होते ही हो गई थी पॉपुलर
- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया का बयान
होंडा शाइन को भारत में काफी पसंद किया जाता है, इसको पसंद करने की मुख्य वजह इसकी कीमत और शानदार माइलेज है। होंडा शाइन ने भारत में 1 करोड़ ग्राहकों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। 2006 में लॉन्च हुई Honda Shine इस मुकाम को पार करने वाली पहली 125cc मोटरसाइकिल बन गई है।
टॉप पर है शाइन
50 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ शाइन शीर्ष स्थान पर है। मोटरसाइकिल ने वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि (सियाम के अनुसार वाईटीडी डेटा) में भी 29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया का बयान
इस महत्वपूर्ण अवसर पर बोलते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने कहा कि जब भारत अद्भुत चमक के साथ 2022 में प्रवेश कर रहा है, हम नई चुनौतियों का सामना करने और अपने प्रोडक्ट के वफादार ग्राहकों को सर्वोत्तम तरीके से खुश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
लॉन्च होते ही हो गई थी पॉपुलर
जब से होंडा ने भारत में 125cc शाइन लॉन्च की है, तब से उसे अपार सफलता मिली है। 2008 में, शाइन लॉन्च होने के दो साल के भीतर 125cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बन गई। 2020 में, मोटरसाइकिल ने 90 लाख ग्राहक का आंकड़ा पार कर लिया।
मुकाबला
इंडियन मार्केट में होंडा शाइन का हीरो ग्लैमर 125 एक्सटेक और नए लॉन्च किए गए टीवीएस रेडर 125 से सीधी और कड़ी टक्कर है।
इंजन-
इंजन की बात करें तो, होंडा शाइन में 123.94 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है, जो 7500 आरपीएम पर 7.9 kW की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, इसके इंजन में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
कीमत
ड्रम ब्रेक - 74,943 रुपये (एक्स-शोरूम ) दिल्ली।
डिस्क ब्रेक - 78,842 रुपये (एक्स-शोरूम ) दिल्ली।
Comments
No Comments

Leave a Reply