उत्तर प्रदेश में आपत्तिजनक ट्वीट करने पर दर्ज हुई FIR, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ की थी अभद्र टिपण्णी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध कथित आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप में एक युवक के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध कथित आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप में एक युवक के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि नरही थाना क्षेत्र के कोट मझरिया गांव के रहने वाले सुरेंद्र यादव ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में अखिल भारतीय क्षत्रिय मंच के प्रभारी बृजेश सिंह की तहरीर पर मंगलवार को सुरेंद्र यादव नामक आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरेंद्र यादव के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Comments
No Comments

Leave a Reply