
2019 के मुकाबले में 2020 राजधानी दिल्ली की हवा लिए रहे अच्छे, AQI रहा बेहतर लोकसभा में मिली जानकारी
राजधानी दिल्ली में 2019 से 2020 तक वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, 'दिल्ली का AQI वर्ष 2019 से 2020 तक वायु गुणवत्ता में सुधार का संकेत देता है।' उनका कहना है कि वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में वो दिन ज्यादा रहे हैं, जब 'अच्छी', 'संतोषजनक' और 'मध्यम' श्रेणी में आबोहवा रही।

राजधानी दिल्ली में 2019 से 2020 तक वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, 'दिल्ली का AQI वर्ष 2019 से 2020 तक वायु गुणवत्ता में सुधार का संकेत देता है।' उनका कहना है कि वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में वो दिन ज्यादा रहे हैं, जब 'अच्छी', 'संतोषजनक' और 'मध्यम' श्रेणी में आबोहवा रही।
वहीं, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को फिर से सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने केंद्र सरकार से सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर भी सवाल जवाब किया। कोर्ट ने केंद्र से पूछा कि परियोजना के कारण हो रहे प्रदूषण को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा हो गया है, इसके मद्देनजर यहां थोड़े समय के लिए निर्माण कार्यों पर बैन लगा दिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि क्या काम हुआ, जिसका जमीनी स्तर पर कुछ परिणाम देखने को नहीं मिला। कोर्ट ने दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान से कहा कि वह आयोग द्वारा वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए जारी किए गए निर्देशों का पालन करें।
Comments
No Comments

Leave a Reply