ब्राज़ील में गहराता जा रहा राजनैतिक संकट, बोल्सोनारो समर्थकों की तरफ से मिली दोबारा विरोध प्रदर्शन की धमकी

ब्राजील में हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समर्थकों की तरफ से हुई हिंसा ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा । रविवार को हुए विरोध प्रदर्शन के बाद एक बार फिर से ब्राजील के सड़कों पर पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समर्थकों ने नए सिरे से प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं।

स्टोरी हाइलाइट्स
  • संसद भवन से लेकर सुप्रीम कोर्ट में तोड़फोड़

ब्राजील में हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समर्थकों की तरफ से हुई हिंसा ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा । रविवार को हुए विरोध प्रदर्शन के बाद एक बार फिर से ब्राजील के सड़कों पर पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समर्थकों ने नए सिरे से प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं।



वामपंथी राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा की सरकार ने देश भर में सुरक्षा उपायों को मजबूत किया है। बोल्सोनारो के समर्थक प्रदर्शनकारियों ने 'सत्ता वापस लेने' का आह्वान करते दिखाई दिए।
बोल्सोनारो समर्थकों के नए विरोध प्रदर्शनों की अफवाहों के बीच ब्रासीलिया में प्लानाल्टो पैलेस, नेशनल कांग्रेस और सुप्रीम फेडरल कोर्ट के बाहर सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं।
संसद भवन से लेकर सुप्रीम कोर्ट में तोड़फोड़
बता दें कि ब्राजील के संसद, सुप्रीम कोर्ट व राष्ट्रपति भवन में तोड़फोड़ के दूसरे दिन सोमवार को हिंसा के विरोध में हजारों ब्राजीलियाई सड़क पर उतर आए। सड़कें 'दंगाइयों को कोई माफी नहीं, कोई माफी नहीं, कोई माफी नहीं' के नारे से गूंज उठीं। वहीं, ब्राजीली अधिकारियों ने कहा है कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि इस अकस्मात उपद्रव के पीछे कौन हो सकता है, जिसने अमेरिकी कैपिटल हिंसा जैसी घटना को जन्म दिया। अब तक घटना में शामिल 1500 दंगाइयों को गिरफ्तार किया गया है।