शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 900 अंक चढ़ा, निफ्टी ने भी दिखाई मजबूती

20 मार्च को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 899.01 अंक की बढ़त के साथ 76,348 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 283.05 अंक चढ़कर 23,190 पर क्लोज हुआ। पूरे दिन बाजार हरे निशान में ट्रेड करता रहा।  

share market

20 मार्च को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 899.01 अंक की बढ़त के साथ 76,348 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 283.05 अंक चढ़कर 23,190 पर क्लोज हुआ। पूरे दिन बाजार हरे निशान में ट्रेड करता रहा।  

टॉप गेनर और लूजर

एनएसई निफ्टी के 50 शेयरों में से कई ने अच्छा प्रदर्शन किया। भारती एयरटेल, टाइटन, Eicher Motors, बजाज ऑटो और ब्रिटानिया टॉप गेनर रहे। दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, Trent और श्रीराम फाइनेंस टॉप लूजर की लिस्ट में रहे। खासतौर पर श्रीराम फाइनेंस, जो कल टॉप गेनर था, आज 0.25% की गिरावट के साथ 666.3 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।  

बीएसई सेंसेक्स में Rajeshexpo, SCI, Sparc, Rhim और KEC टॉप गेनर में शामिल रहे।  

सेक्टर वाइज प्रदर्शन  

एनएसई निफ्टी ऑटो स्टॉक्स ने 1.42% की बढ़त दर्ज की, जबकि FMCG, आईटी और मीडिया सेक्टर के स्टॉक्स में करीब 2% तक की तेजी रही।  

टाटा स्टील की लगातार बढ़त  

टाटा स्टील ने 18 मार्च को निफ्टी में टॉप गेनर के रूप में 2.51% की बढ़त दर्ज की थी। आज भी इसके शेयर में 0.43% की तेजी आई और प्रति शेयर कीमत 159.03 रुपये रही। सेंसेक्स में भी टाटा स्टील के शेयर 0.45% चढ़े।  

तेजी के पीछे की वजह  

बीते कुछ दिनों से शेयर बाजार में तेजी का मुख्य कारण मजबूत घरेलू आर्थिक आंकड़े हैं। खुदरा मुद्रास्फीति में 3.6% की गिरावट आई है, जबकि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में GDP ग्रोथ 6.2% रही। इसके अलावा, व्यापार घाटे में कमी भी बाजार को सपोर्ट कर रही है। हालांकि, वैश्विक अनिश्चितताओं का बाजार पर असर पड़ सकता है।  

19 मार्च को बाजार का हाल  

19 मार्च को भी बाजार में हलचल रही। सेंसेक्स 147 अंकों की बढ़त के साथ 75,449 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 73 अंक चढ़कर 22,907 पर क्लोज हुआ।