जोमैटो के शेयरधारकों की हुई चांदी, पहली तिमाही के नतीजों के बाद स्टॉक में जबरदस्त उछाल

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के शेयर में आज जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर ने अपने नए उच्चतम स्तर को छू लिया है। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर (Zomato Share) 17 फीसदी बढ़कर 278 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए थे। हालांकि, यह बढ़त थोड़ी देर ही बनी रही और कुछ समय बाद कंपनी के शेयर 261 रुपये के आसपास ट्रेड करने लगे।

zomato shares

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के शेयर में आज जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर ने अपने नए उच्चतम स्तर को छू लिया है। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर (Zomato Share) 17 फीसदी बढ़कर 278 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए थे। हालांकि, यह बढ़त थोड़ी देर ही बनी रही और कुछ समय बाद कंपनी के शेयर 261 रुपये के आसपास ट्रेड करने लगे।

जोमैटो के शानदार नतीजे

जोमैटो ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के बेहतरीन नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि उसका मार्केट कैपिटलाइजेशन (Zomato M-Cap) 2.27 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। इसके साथ ही, जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 253 करोड़ रुपये रहा। ब्लिंकिट (Blinkit) समेत बाकी सहायक कंपनियों की ग्रोथ भी सालाना और तिमाही आधार पर शानदार रही।

अप्रैल से जून तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 74 प्रतिशत बढ़कर 2416 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा कंपनी की इनकम भी 186 करोड़ रुपये से बढ़कर 321 करोड़ रुपये हो गई। जोमैटो का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 74.09 प्रतिशत बढ़कर 4,206 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है।

जोमैटो के शेयर का प्रदर्शन

अगर आप भी जोमैटो के शेयर खरीदने का सोच रहे हैं तो एक बार कंपनी के शेयर के प्रदर्शन पर नज़र डाल लें। पिछले एक साल में जोमैटो के शेयर ने 209.11 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। आज से ठीक एक साल पहले यानी 2 अगस्त 2023 को जोमैटो के शेयर की कीमत 85.05 रुपये थी जो अब 262.90 रुपये पर पहुंच गई है।

पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 82.82 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।