
निगम पार्षद प्रीती गुप्ता ने क्षेत्र की समयसा को किया दूर, कार्यालय में आधार कार्ड का कैंप लगाकर पूरा कर रहीं हैं जनता से किया हुआ वादा
उत्तर पूर्वी जिला घौंडा विधानसभा क्षेत्र से घौंडा वार्ड न. 231 से भाजपा की निगम पार्षद श्रीमती प्रीति गुप्ता जी ने अपने पार्षद कार्यालय पर आधार कार्ड कैंप का आयोजन किया। यह कैंप 10 मई से आगामी 15 मई 2023 तक प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक लगेगा। प्रीति गुप्ता जी ने बताया कि उनके घौंडा क्षेत्रवासियों को आधार कार्ड को लेकर काफी परेशानीयों एवं दिक्कतों का सामना सामना करना पड़ रहा था। जिसमें नाम की गलती निवास स्थान की गलती इत्यादि कई खामियां थी जिसके कारण लोगों को अपने हर काम को करवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
उत्तर पूर्वी जिला घौंडा विधानसभा क्षेत्र से घौंडा वार्ड न. 231 से भाजपा की निगम पार्षद श्रीमती प्रीति गुप्ता जी ने अपने पार्षद कार्यालय पर आधार कार्ड कैंप का आयोजन किया। यह कैंप 10 मई से आगामी 15 मई 2023 तक प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक लगेगा। प्रीति गुप्ता जी ने बताया कि उनके घौंडा क्षेत्रवासियों को आधार कार्ड को लेकर काफी परेशानीयों एवं दिक्कतों का सामना सामना करना पड़ रहा था। जिसमें नाम की गलती निवास स्थान की गलती इत्यादि कई खामियां थी जिसके कारण लोगों को अपने हर काम को करवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
पहले हॉउस टैक्स का लगाया था कैंप
इससे पहले भी प्रीति गुप्ता ने पिछले महीने अपने कार्यालय पर हाउस टैक्स का कैंप भी लगाया था जिसमें क्षेत्रवासियों को दूर ना जा कर अपने क्षेत्र के पार्षद कार्यालय में ही हाउस टैक्स जमा कराने की सुविधा प्राप्त हो गई थी। क्षेत्रवासियों की दिक्कतों को देखकर उन्होंने इस बार आधार कार्ड कैंप लगवाने का निर्णय लिया। घौंडा वार्ड 231 के क्षेत्रवासियों ने इस कार्य के लिए निगम पार्षद प्रीति गुप्ता का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डी. एम. ऑफिस से आधार कार्ड बनाने आए कर्मचारियों एवं प्रीति गुप्ता कार्यालय के कार्यकर्ताओं दीपिका ग्रोवर, नीलकमल चंदेल, त्रिलोचन सिंह बिट्टू, राजा चंदेल, विजय भाटिया ने अपना योगदान दिया।
प्रीती गुप्ता जी समाज की समस्याओं का दूर करने के हर मुमकिन कोशिश करती रहती हैं, यही एक बड़ा कारण है की विगत चुनावों में क्षेत्र की जनता ने भारी बहुमत से प्रीती जी को विजयी बनाया था। पार्षद जी का कहना है की क्षेत्र की जनता की मांग और उनकी समस्या को ध्यान में रखकर ही इस आज इस कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने आगे कहा की मैं स्वयं जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएँ सुनती हूँ और समय रहते उनकी समस्याओं को समाप्त करने के लिए हर जरुरी कदम उठाती हूँ।
Comments
No Comments

Leave a Reply