बिहार माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा के लिए दोबारा शुरू हुए आवेदन, इस आखिरी तक करें अप्लाई, इन सिम्पल स्टेप्स की सहायता से करें आवेदन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस पुनः शुरू की गयी है। ऐसे अभ्यर्थी जो पिछली बार तय तिथियों में आवेदन नहीं कर सके थे और इस एग्जाम में भाग लेना चाहते हैं वे अब 1 मार्च 2024 तक आवेदन पत्र और फीस का भुगतान कर सकते हैं। अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2024.com पर जाकर भर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि 1 मार्च के बाद अब दोबारा फॉर्म भरने का मौका नहीं दिया जाएगा।

bihar stet

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस पुनः शुरू की गयी है। ऐसे अभ्यर्थी जो पिछली बार तय तिथियों में आवेदन नहीं कर सके थे और इस एग्जाम में भाग लेना चाहते हैं वे अब 1 मार्च 2024 तक आवेदन पत्र और फीस का भुगतान कर सकते हैं। अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2024.com पर जाकर भर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि 1 मार्च के बाद अब दोबारा फॉर्म भरने का मौका नहीं दिया जाएगा।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

-बिहार एसटीईटी 2024 आवेदन पत्र भरने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

-वेबसाइट के होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करें।

-इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य जानकारी, फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर फॉर्म पूरा करें।

-अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

यह होगी एप्लीकेशन फीस

सामान्य, बीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थी जो सिंगल पेपर के लिए आवेदन करेंगे उन्हें 960 रुपये और दोनों पेपर्स के लिए आवेदन करने पर 1440 रुपये का भुगतान करना होगा। इसी प्रकार एससी, एसटी, पीएच वर्ग के अभ्यर्थी जो सिंगल पेपर के लिए आवेदन करें उन्हें 760 रुपये और डबल पेपर के लिए आवेदन करने पर 1140 रुपये जमा करने होंगे। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।

आवेदन के नियम व शर्ते

इस एग्जाम में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय से स्नातक या पीजी डिग्री के साथ ही एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड डिग्री उत्तीर्ण होना आवश्यक है।