JEE Main 2024 के रिज़ल्ट का हुआ ऐलान, जनवरी के सेशन 1 के नतीजे आज, सेशन 2 वालों की रैंक को लेकर भी बड़ा ऐलान

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के जनवरी में आयोजित पहले चरण की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित परीक्षाओं के परिणाम आज यानी सोमवार, 12 जनवरी 2024 को घोषित किए जाएंगे। एजेंसी द्वारा जनवरी सेशन के नतीजों को घोषित किए जाने की जानकारी आधिकारिक तौर पर हाल ही में साझा की गई थी। ऐसे में जो उम्मीदवार पहले सत्र में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइटjeemain.nta.ac.in पर देख पाएंगे।

jee main result 2024

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के जनवरी में आयोजित पहले चरण की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित परीक्षाओं के परिणाम आज यानी सोमवार, 12 जनवरी 2024 को घोषित किए जाएंगे। एजेंसी द्वारा जनवरी सेशन के नतीजों को घोषित किए जाने की जानकारी आधिकारिक तौर पर हाल ही में साझा की गई थी। ऐसे में जो उम्मीदवार पहले सत्र में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइटjeemain.nta.ac.in पर देख पाएंगे।

स्कोर कार्ड होंगे जारी

जो उम्मीदवार NTA द्वारा 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी तथा 1 फरवरी 2024 को आयोजित पेपर 1, पेपर 2ए, पेपर 2बी की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम (JEE Main Result 2024) परीक्षा पोर्टल पर एक्टिव होने वाले लिंक से देख सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल भरकर सबमिट करना होगा। हालांकि, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए एनटीए द्वारा जनवरी सेशन के लिए सिर्फ स्कोर कार्ड ही जारी किए जाएंगे, न कि स्टूडेंट्स की ऑल इंडिया रैंक (AIR), जो दूसरे सेशन के परिणाम घोषित किए जाने के बाद ही जारी होगी।

सेशन 2 वालों की रैंक ‘बेस्ट ऑफ टू’ से

दूसरी तरफ, जो उम्मीदवार NTA द्वारा आयोजित किए जाने वाले जेईई मेन 2024 के दूसरे सत्र (Session 2) में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण कर चुके हैं, उनकी रैंक दोनों सेशंस के अटेम्प्ट में से बेस्ट अटेम्प्ट के आधार पर निर्धारित की जाएगी। इन्हीं के साथ-साथ सिर्फ पहले सत्र यानी सेशन 1 या सिर्फ दूसरे सत्र यानी सेशन 2 में सम्मिलित हुए कैंडिडेट्स की भी रैंक जारी की जाएगी। NTA द्वारा जारी की जाने वाली रैंक के आधार पर ही उम्मीदवार अगले चरण में IIT दाखिले के लिए JEE एडवांस्ड के लिए पंजीकरण कर सकेंगे और NIT व अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।,