राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट के नतीजे थोड़ी देर में घोषित किए जाएंगे

राजस्थान पीटीईटी 2024 परीक्षाफल का इंतजार कर रहे 4 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU) कोटा द्वारा आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम (Rajasthan PTET Result 2024) जल्द ही घोषित किए जाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, परिणामों की घोषणा आज, 4 जुलाई, बृहस्पतिवार की शाम 4 बजे, राजस्थान सरकार में उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद्र बैरवा द्वारा VMOU के जयपुर स्थित क्षेत्रीय केंद्र में की जाएगी।

be.d results

राजस्थान पीटीईटी 2024 परीक्षाफल का इंतजार कर रहे 4 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU) कोटा द्वारा आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम (Rajasthan PTET Result 2024) जल्द ही घोषित किए जाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, परिणामों की घोषणा आज, 4 जुलाई, बृहस्पतिवार की शाम 4 बजे, राजस्थान सरकार में उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद्र बैरवा द्वारा VMOU के जयपुर स्थित क्षेत्रीय केंद्र में की जाएगी।

 Rajasthan PTET Result 2024: कैसे देखें परिणाम

जो उम्मीदवार VMOU कोटा द्वारा आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम जल्द ही देख सकेंगे। इसके लिए, छात्र-छात्राओं को आधिकारिक वेबसाइट, ptetvmou2024.com पर विजिट करना होगा। इसके बाद, परिणाम लिंक पर क्लिक करें और अपना फॉर्म नंबर / चालान नंबर और जन्म-तिथि की जानकारी भरकर सबमिट करें। इसके बाद, आप अपना परिणाम और स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देख सकेंगे, जिसे प्रिंट करने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।


बता दें कि VMOU कोटा ने राजस्थान बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 9 जून को किया था, जिसमें 4.27 लाख पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से 88.52 फीसदी परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। परीक्षा के बाद, विश्वविद्यालय ने 17 जून को अनौपचारिक उत्तर-कुंजियां जारी की थी और उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियां 19 जून तक मांगी थी। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद अब नतीजों की घोषणा की जा रही है।