KKK14: करणवीर मेहरा ने आसिम रियाज पर कहा एटीट्यूड है, बोले - 'अगर सही से खेला होता तो वही जीतते'

खतरों के खिलाड़ी 14 का विनर मिल चुका है, और इस सीजन की ट्रॉफी एक्टर करणवीर मेहरा ने अपने नाम कर ली है। जीत के साथ उन्हें 20 लाख रुपये की इनामी राशि और एक चमचमाती कार भी मिली है। अपनी इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए करणवीर ने कहा कि उन्हें अब तक यकीन नहीं हो रहा कि वे विनर बन चुके हैं।

स्टोरी हाइलाइट्स
  • फैंस को नहीं करना चाहिए सपोर्ट

खतरों के खिलाड़ी 14 का विनर मिल चुका है, और इस सीजन की ट्रॉफी एक्टर करणवीर मेहरा ने अपने नाम कर ली है। जीत के साथ उन्हें 20 लाख रुपये की इनामी राशि और एक चमचमाती कार भी मिली है। अपनी इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए करणवीर ने कहा कि उन्हें अब तक यकीन नहीं हो रहा कि वे विनर बन चुके हैं।


रोहित शेट्टी के स्टंट आधारित रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 का ग्रैंड फिनाले हो चुका है, जहां करणवीर मेहरा ने गशमीर महाजनी और कृष्णा श्रॉफ को मात देकर ट्रॉफी जीती। 


जीत के बाद करणवीर ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में आसिम रियाज से जुड़ी घटना पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अगर आसिम का रवैया सही होता, तो शायद आज वह ही विजेता होते। आसिम रियाज को उनके खराब व्यवहार के कारण शो से बाहर कर दिया गया था। 


ट्रॉफी जीतने की खुशी पर करणवीर ने कहा, "अब तक मैं इसे पूरी तरह से महसूस नहीं कर पाया हूं। जब मैंने शो में हिस्सा लिया, तब मुझे समझ में आया कि प्रतियोगिता कितनी कठिन है। हर कोई जीतना चाहता था, और मैं भी उनमें से एक था। यह जर्नी बेहद शानदार रही, और मैं अगले सीजन में फ्री में आना चाहूंगा।"


आसिम रियाज के रवैये और उनके फैंस को संबोधित करते हुए करणवीर ने कहा, "आसिम रियाज के मेकर्स और रोहित शेट्टी के साथ हुए झगड़े के बारे में जब मुझसे पूछा गया, तो मैंने कहा था, 'कौन आसिम, वो है कौन?' लेकिन कहीं न कहीं मुझे उसके लिए बुरा लगता है क्योंकि वह अपने चरित्र में उलझा रह गया। जो फैंस उसे सपोर्ट कर रहे हैं, उन्हें समझना चाहिए कि अगर वह गलत कर रहा है, तो उसे सपोर्ट नहीं करना चाहिए। वह एक ख्याली दुनिया में जी रहा है, जहां उसे लगता है कि वह कुछ बड़ा करेगा या कर चुका है। अगर उसका एटीट्यूड सही होता, तो शायद वह यह ट्रॉफी जीत जाता।"