घर पर ही बनाएं बच्चों के लिए टेस्टी और हेल्दी पोहा नगेट्स, ये रही स्वादिष्ट रेसिपी विधि
- सबसे पहले पोहा को धोकर कुछ सेकेंड के लिए भिगो दें, फिर छलनी में छानकर अलग रख लें।
स्टोरी हाइलाइट्स
- पोहा नगेट्स
- सबसे पहले पोहा को धोकर कुछ सेकेंड के लिए भिगो दें, फिर छलनी में छानकर अलग रख लें।
- अब एक बाउल में मसले हुए उबले आलू लें और इसमें पोहा, बेसन, कॉर्नफ्लोर, नमक, जीरा पाउडर, चिली फ्लेक्स, ऑरिगैनो, हरी मिर्च, लहसुन और हरा धनिया मिलाएं।
- इसका बाद सभी चीजों को एक साथ मिलाएं और नगेट्स का आकार दें।
- अब इन्हें ब्रेड क्रम्ब्स में लपेटकर एक तरफ रख लें।
- जब तेल गर्म करें और उसमें सभी नगेट्स को सुनहरा क्रिस्पी होने तक तलें
- गरमागरम पोहा नगेट्स को केचप या हरी चटनी के साथ सर्व करें।
Leave a Reply