फर्जी आयुष्मान कार्ड मामले में ED का एक्शन: दिल्ली से हिमाचल तक छापेमारी, कांग्रेस विधायक के घर भी तलाशी
आयुष्मान भारत कार्ड में फर्जीवाड़े के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली, पंजाब, और हिमाचल प्रदेश के 19 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई के दौरान हिमाचल प्रदेश के दो कांग्रेस नेताओं का नाम सामने आया है, जिनमें कांग्रेस विधायक आरएस बाली और कांग्रेस नेता डॉ. राजेश शर्मा शामिल हैं।
                     - कई नेता ED की राडार पर
 
आयुष्मान भारत कार्ड में फर्जीवाड़े के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली, पंजाब, और हिमाचल प्रदेश के 19 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई के दौरान हिमाचल प्रदेश के दो कांग्रेस नेताओं का नाम सामने आया है, जिनमें कांग्रेस विधायक आरएस बाली और कांग्रेस नेता डॉ. राजेश शर्मा शामिल हैं।
कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी, कुल्लू और चंडीगढ़ में ED ने छापेमारी की। बांके बिहारी अस्पताल, फोर्टिस अस्पताल सहित कई अस्पतालों में फर्जी कार्डों के आधार पर मेडिकल बिल बनाए गए, जिससे सरकारी खजाने और लोगों को नुकसान हुआ।
आरएस बाली और राजेश शर्मा का नाम आया सामने
हिमाचल प्रदेश के नगरोटा से कांग्रेस विधायक व हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली और श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा के मालिक डॉ. राजेश शर्मा का नाम इस फर्जीवाड़े में सामने आया है। ED ने उनके परिसरों और निजी अस्पतालों पर छापेमारी की।
कई नेता ED की राडार पर
कांगड़ा शहर के तीन बड़े निजी अस्पतालों, फोर्टिस अस्पताल, श्री बालाजी अस्पताल, और सिटी अस्पताल मटौर में बुधवार सुबह ED ने दबिश दी। ED के अधिकारी और सीआरपीएफ के जवान पंजाब नंबर की इनोवा गाड़ियों में सवार होकर कांगड़ा पहुंचे और एक साथ तीनों अस्पतालों में जांच शुरू की। आयुष्मान से संबंधित इस जांच के दौरान कांग्रेस नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
Comments
No Comments
                  
                  
               
                        
                    
Leave a Reply